अरवड बांध जल वितरण मीटिंग का हुआ आयोजन

Nov 14, 2021 - 01:16
 0
अरवड बांध जल वितरण मीटिंग का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में उपलब्ध पानी को रबी की फसल हेतु इस वर्ष के जल वितरण की बैठक का आयोजन हुआ। सिंचाई विभाग सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड शाहपुरा कोमल छीपा ने जानकारी दी कि वर्तमान में बांध का गेज 12 फीट तथा कैपेसिटी 218 एमसीएलटी है। फुलिया कला उपखंड अधिकारी राकेजश मीणा की अध्यक्षता मे अरवड बांध के जल वितरण की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में उपस्थित काश्तकारों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि रेलणी एलएमसी दिनांक 16 नवंबर को प्रातः 7:15 बजे खोली जाएगी। आरएमसी नहर दिनांक 23 नवंबर को प्रातः 9:15 बजे खोली जाएगी। जिससे प्रथम 10 दिन का पानी डीबी-2 व डीबी-3 में सिंचाई हेतु दिया जाएगा व मेन कैनाल के साथ ही डीबी-1 को भी खोल दिया जाएगा। 10 दिन की बारि समाप्ति पर दिनांक 3 दिसंबर को पानी मेन कैनाल हुकमपुरा,रलायता व फुलिया कला को दिया जाएगा। नहरो की सफाई विभाग द्वारा पूर्ण करवा दी जाएगी।क्षेत्र के सबसे बड़े 24 फीट भराव क्षमता वाले अरवड बांध की जल वितरण की बैठक का आयोजन 13 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे अरवड बांध के डाक बंगले पर आयोजित हुई। इस दौरान सहायक अभियंता कोमल छीपा, अधिशायसी अभियंता तिलक राज छापड़ा, जेएन  ललित कुमार ट्रेलर, पटवारी अशोक मीणा, वरिष्ठ सहायक देबीलाल, घनश्याम सिंह राणावत,सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर अरवड, छोटू लाल गुर्जर कनेच्छन, कालू लाल गुर्जर कनेच्छन खुर्द, राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील आदि मौजूद रहे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................