अरवड बांध जल वितरण मीटिंग का हुआ आयोजन
भीलवाड़ा (राजस्थान/बृजेश शर्मा) मध्यम सिंचाई परियोजनाओं में उपलब्ध पानी को रबी की फसल हेतु इस वर्ष के जल वितरण की बैठक का आयोजन हुआ। सिंचाई विभाग सहायक अभियंता जल संसाधन उपखंड शाहपुरा कोमल छीपा ने जानकारी दी कि वर्तमान में बांध का गेज 12 फीट तथा कैपेसिटी 218 एमसीएलटी है। फुलिया कला उपखंड अधिकारी राकेजश मीणा की अध्यक्षता मे अरवड बांध के जल वितरण की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में उपस्थित काश्तकारों ने सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि रेलणी एलएमसी दिनांक 16 नवंबर को प्रातः 7:15 बजे खोली जाएगी। आरएमसी नहर दिनांक 23 नवंबर को प्रातः 9:15 बजे खोली जाएगी। जिससे प्रथम 10 दिन का पानी डीबी-2 व डीबी-3 में सिंचाई हेतु दिया जाएगा व मेन कैनाल के साथ ही डीबी-1 को भी खोल दिया जाएगा। 10 दिन की बारि समाप्ति पर दिनांक 3 दिसंबर को पानी मेन कैनाल हुकमपुरा,रलायता व फुलिया कला को दिया जाएगा। नहरो की सफाई विभाग द्वारा पूर्ण करवा दी जाएगी।क्षेत्र के सबसे बड़े 24 फीट भराव क्षमता वाले अरवड बांध की जल वितरण की बैठक का आयोजन 13 नवंबर शनिवार को सुबह 11 बजे अरवड बांध के डाक बंगले पर आयोजित हुई। इस दौरान सहायक अभियंता कोमल छीपा, अधिशायसी अभियंता तिलक राज छापड़ा, जेएन ललित कुमार ट्रेलर, पटवारी अशोक मीणा, वरिष्ठ सहायक देबीलाल, घनश्याम सिंह राणावत,सरपंच प्रतिनिधि रामलाल गुर्जर अरवड, छोटू लाल गुर्जर कनेच्छन, कालू लाल गुर्जर कनेच्छन खुर्द, राज्यास सरपंच सत्यनारायण भील आदि मौजूद रहे।