आशा सहयोगिनी कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Sep 16, 2020 - 00:03
 0
आशा सहयोगिनी कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

अलवर,राजस्थान 
किशनगढ़बास।  खैरथल की आशा सहयोगिनी कार्मिको ने एसडीएम मुकुट सिंह चौधरी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया कि  एएनएम की भर्ती में 25% पद आरक्षित करने , प्रशिक्षण मानदेय  सेवा में मानते हुए कराने, आयु की सीमा की बाधता समाप्त करने, आशा सहयोगिनी कार्मिको को उच्च शिक्षा बीएड, बीएसटीसी हेतु अवसर देने  एवं प्रशिक्षण अवधि को राजकीय सेवा माने जाने, आशा सुपरवाइजर और  आशा सम्यक को नियमित किए जाने के साथ ही लिपिक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी  के पदों को आशा सहयोगिनी के लिए 25% पद आरक्षित कराए जाने, कोरोना कार्य की प्रोत्साहन राशि जारी रखने, मिशन लिसा ऐप के लिए स्मार्टफोन उपलब्ध कराने एवं प्रशिक्षण के बाद ही लिसा ऐप पर काम करवाने, आशा सहयोगिनी कार्मियों को चिकित्सा विभाग द्वारा निश्चित कार्य की निश्चित राशि दी जाती है अलग से कार्य कराए जाने पर अलग से राशि दिए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अनुपात में आशा सहयोगिनी कार्मियों का मानदेय किया जाने, जन घोषणा पत्र राजस्थान विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 में किए गए वचन को निभाते हुए आशा कर्मियों को नियमित कर्मचारी बनाए जाने,आशा सहयोगिनी कर्मियों को चिकित्सा एवं महिला बाल विकास जैसे दो दो विभागों में कार्य करना पड़ता है एक ही विभाग में रखा जाए। आशा सहयोगिनी का एक अलग कैडर बनाकर चिकित्सा विभाग में ही समायोजित किया जाने, आशा सहयोगिनी कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाएगी तो सभी कार्यकर्ता किशनगढ़ ब्लॉक की कार्य बहिष्कार करेगी। इस मौके पर आशा सेन, आशा देवी, मीना, मीनाक्षी, आशा सैनी, सरोज, कविता, मोहिनी आदि सहयोगिनी कार्यकर्ता  मौजूद रहे।

  • संवाददाता श्याम नूरनगर की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow