आशा सहयोगिनियों ने निकाली जागरूकता रैली
डीग / भरतपुर / पदम जैन
डीग 2 अक्टूबर - भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता रैली और बिधिक जागरूकता गोष्ठी का आयोजन किया गया । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति डीग द्वारा आयोजित किया गया।इस मौके पर जागरूकता अभियान तथा विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम किए जा रहे हैं जिसका शुभारंभ शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति डीग द्वारा तालुका विधिक सेवा समिति डीग के अध्यक्ष अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुलदीप शर्मा के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास कार्यालय से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा सहयोगिनीओ ने विधिक जागरूकता रैली निकाली। इसके बाद एम.जे.एफ. सीनियर सेकेंडरी स्कूल डीग में उपस्थित छात्र, छात्राओं को पैनल अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने पीड़ित प्रतिकर स्कीम ,श्रमिक अधिकार ,बाल विवाह, पर्यावरण प्रदूषण के दुष्प्रभाव संविधान में वर्णित मूल अधिकारों व कर्तव्यों की जानकारी दी गई और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।इस मोके पर बहादुर सिंह ,पीएलबी प्रियंका शर्मा, कृष्ण वीर सिंह, विष्णु शर्मा ,अपर्णा पाराशर कार्यकर्ता नीरज शर्मा ,रेनू सिंह संगीता ,मीना यादव, डोली, सुचिता आदि मोजूद थे ।