कैथवाडा थाना पुलिस की कार्यवाही, ब्रांडेड शराब का हवाला देकर 80000 की ठगी करने वाला आरोपी अशफाक गिरफ्तार
कैथवाडा (भरतपुर, राजस्थान) भरतपुर जिले में olx और फेसबुक के जरिए ऑनलाइन ठगी लगातार बढ़ती जा रही है, अनेको लोग इसका शिकार हो रहे है
- कैथवाडा थाना पुलिस की कार्यवाही, ब्रांडेड शराब का हवाला देकर 80000 की ठगी करने वाला आरोपी अशफाक गिरफ्तार
- कैथवाडा थाना पुलिस ने ठगी के अपराधी को किया गिरफ्तार ।
- आनलाइन ब्रांडेड शराब देने का झांसा देकर की थी आरोपी ने ठगी।।
- भोपाल के बावरिया निवासी लोकेश कुमार के साथ की थी ठगी।
- ऑनलाइन ब्रांडेड शराब देने के बहाने ₹80000 की हुई थी पीड़ित के साथ ठगी।
- पीड़ित ने ठगी का शिकार होने पर कराया था भोपाल क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज।
- आरोपी अशफाक पुत्र हकमुद्दीन निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा को किया गिरफ्तार।
- आरोपी अशफाक ठगी के साथ मित्र के माध्यम से ठगों के ठगी के पैसे निकालने का करता है कमीशन पर काम।
- कैथवाडा थाना अधिकारी राम नरेश मीणा ने दी जानकारी।