सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल ,ऑडियो को घड़ी सवाराम की जनता ने बताया फर्जी
अलवर,राजस्थान / योगेश गोयल \ गिर्राज सौलंकी
रैणी- रैणी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत घड़ी सवाईराम में पिछले दिनों विधायक जौहरी लाल मीणा के बड़े बेटे का एक सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा था जिसको घड़ी सवाईराम की जनता ने फर्जी और झूठा बताया विधायक जोहरी लाल के बेटे ने जनता की समस्याओं को देखते हुए ग्राम पंचायत सेक्रेटरी से फोन पर जब बातचीत की गई तो सेक्रेटरी ने उस ऑडियो को रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है हालांकि पूरी पड़ताल के बाद जनता से रूबरू होने के बाद ऑडियो का हकीकत सामने आया वहां की जनता का कहना है कि सेक्रेटरी बिना पैसे लिए कोई काम नहीं करता इसीलिए विधायक के बेटे ने उन्हें फोन पर एक गरीब महिला जिस से ₹4000 लिए थे और 35 से 82000 का मामला था उसको लेकर फोन पर बातचीत की गई जिसको सेक्रेटरी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया भ्रष्टाचारी का खेल खेलता हुआ सेक्रेटरी नजर आ रहा था उसको रोकने के लिए विधायक के बेटे ने जनता का साथ दिया लेकिन विधायक के बेटे को बदनाम करने की साजिश सेक्रेटरी ने की!
उप सरपंच---घड़ी सवाईराम के उपसरपंच ने कहा कि सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल हो रहा है वह झूठा है राजनीतिक षड्यंत्र है सेक्रेटरी ग्राम पंचायत में जो भी काम करता है उसका पैसा लेता है और जब काम करता है ग्राम पंचायत जनता---ग्राम पंचायत की जनता कहती है कि सेक्रेटरी बिना पैसे के कोई काम नहीं करता है
विकास अधिकारी रैणी---रैणी विकास अधिकारी से जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कहा कि टीम का गठन कर रहे हैं और जांच करवाएंगे इस तरह से रैणी पंचायत समिति में भ्रष्टाचारी का खेल जो खेला जा रहा है वह नई तरीके से भी खेला जा रहा है जब भ्रष्टाचार को रोकने की कोशिश की जाती है तो उसी आदमी पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जाते हैं ऐसे में विधायक के बेटे पर जो आरोप लगा है वह बिल्कुल सरेआम झूठा है