राजकीय महाविद्यालय थानागाजी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयों द्वारा कोरोना से बचाव हेतु मास्क वितरण कर जागरूकता अभियान किया प्रारंभ
थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय थानागाजी में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम व द्वितीय का एक दिवस ओरियंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रभारी श्री राम प्रताप मीना व डॉ आर के स्वामी के निर्देशन में स्वयं सेवकों को कोरोनावायरस से व्यक्ति को किन बातों का ध्यान रखकर बचाव किया जा सकता है कि जानकारी प्रदान की गई।
इसके बाद राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा अलवर जयपुर रोड पर बिना मास्क पहने हुए लोगों के निशुल्क मास्क पहनाकर उन्हें हमेशा जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनने की हिदायत दी गई। साथ ही लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु एन्टीकोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी जागरुक किया गया। मास्क वितरण कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य श्री कजोड़मल मीना, वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ श्रवण कुमार भी उपस्थित रहे। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक निर्मल मीना, राकेश,लोकेश, मोहिनी मीना, सपना,काजल,बिन्दिया राजपूत व अन्य भी उपस्थित रहे।