बाल सुरक्षा पर जागरूकता व क्षमता वर्धन के लिए लोगों को जागरूक किया
थानागाजी अलवर
थानागाजी, कोविड 19 के चलते हुए बच्चों की सुरक्षा के लिए एल पी एस विकास संस्थान द्वारा वर्ड विजन इंडिया के सहयोग से बाल सुरक्षा पर जागरूकता व क्षमता वर्धन को लेकर संस्थान द्वारा जन जन को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया है जिसे उपखण्ड अधिकारी डाॅ नवनीत कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा कहां की संस्थान द्वारा संचालित इस जागरूकता अभियान से हर व्यक्ति को जागरूक किया जा सकेगा तथा बच्चों को सुरक्षा प्राप्त होगी, विकास अधिकारी कजोड मल मीणा, महिला बाल विकास विभाग से सीडीपीओ महेन्द्र कुमार मीणा उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक राम भरोस मीणा ने कहा कि कार्य क्रम के तहत् थानागाजी पंचायत समिति क्षेत्र के प्रत्येक गांव वालों कस्बों में जाकर जन सामान्य को जागरूक किया जाएगा, बच्चों व किशोर बालकों के साथ क्षैत्र में दिनों दिन बढ़ रहे बाल अत्याचार, यौन शोषण व नेटवर्किंग के माध्यम से साइबर क्राईम से बचने हेतु जागरुक व सुरक्षित रहने के लिए यह अभियान चलाया गया है । थानागाजी के साथ नारायणपुर , प्रतापगढ़, उप तहसील क्षैत्रो को भी जागरूक किया जाएगा, कार्य क्रम के तहत् मोबाइल वेन माईकिंग, पम्पलेट वितरण व आपसी चर्चाओं के तहत् क्षैत्र में पच्चास हज़ार से अधिक लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा है।
रामभरोस मीना की रिपोर्ट