महिला और बच्चों को कुपोषण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूकता कार्यशाला का हुआ आयोजन
कुम्हेर (भरतपुर, राजस्थान/ सुभाष चंद) राष्ट्रीय पोषण मिशन के निर्देशन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला और बच्चों को कुपोषण से बचाव एवं रोकथाम हेतु मनाए जा रहे जागरूक हेतु पोषण पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयुर्वेद विभाग द्वारा संचालित राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय जहांगीरपुर में कार्यरत आंगनवाड़ी एवं सहायिकाओं को प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन डॉ मोनिका बलारा उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि अच्छे बुरे स्वास्थ्य की शुरुआत रसोईघर से होती है उन्होंने कहा कि यदि हम स्वच्छता का ध्यान रखते हुए ऋतु के अनुसार खान-पान का ध्यान रखें तो बार-बार बीमार पड़ने के साथ-साथ कुपोषण जन्य रोगों से भी बचा जा सकता है। इस अवसर पर अतिथियों एवं सभी महिलाओं को औषधालय में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर ग्राम पंचायत पिचूमर सरपंच बीरबल, सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी, प्रकाश, काशीराम, विनोद, गोविंद पंडित आदि लोग मौजूद थे।