प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माचाड़ी में पिलाया आयुर्वेदिक औषधियुक्त काढा, मरीजों को किया जागरूक
माचाड़ी (राजगढ़,अलवर,राजस्थान/ महेश मीणा) राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माचाड़ी में कोरोना महामारी से बचाव के लिए आने वाले मरीजों को आयुष डॉक्टर रमेश चंद कोली की देखरेख में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया गया. इस पर आयुष डॉक्टर रमेश चंद कोली का कहना है कि मौसमी बीमारियां और इस वैश्विक महामारी की द्वितीय लहर में हमें जिस तरह का कहर देखने को मिल रहा है उससे लोगो को बचाने के लिए आज अस्पताल के प्रांगण में आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया जा रहा है यह काढ़ा लोगो में इम्युनिटी बूस्टर की तरह कार्य करेगा जिससे लोग बीमारियों से बचे रह सकेंगे. इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉक्टर पुखराज मीणा, डॉ वीरेंद्र कुमार मीणा, मुकेश कुमार मीना फार्मासिस्ट, रामखिलाड़ी मीना, छोटे लाल मीणा मेल नर्स फर्स्ट, संगीता शर्मा स्टाफ नर्स सेकंड, सुनील तिवाडी जीएनएम, हरीसिंह यादव लैब टेक्नीशियन, राजेश निधानिया लैब सहायक, हरकेश मीणा वार्ड बॉय, रमेश चंद सैनी कंप्यूटर ऑपरेटर एवं मुरारी लाल स्वीपर आदी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को कोरोना महामारी में अनावश्यक घर से बहार नहीं निकलने, घर से बाहर जाते समय मास्क लगाने, सोशल डिस्टैन्सिंग रखने, बार - बार साबुन से हाथ धोते रहने और राज्य सरकार की मुख़्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 मई तक पंजीकरण कराने की जानकारी दी गयी.