शरीर में ईम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए पिलाया गया आयुर्वेदिक औषधियुक्त काढ़ा
कोरोना मुक्ति के लिए रामबाण है आयुर्वेद काढ़ा :-भुवनेश जैमन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर,राजस्थान/ गिर्राज प्रसाद सोलंकी) माता गोमती देवी जन सेवा निधि लूपिन संस्था व आयुर्वेद विभाग लक्ष्मणगढ़ के द्वारा लक्ष्मणगढ क्षेत्र में कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए आमजन में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेद पर आधारित काढ़ा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जो कि लक्ष्मणगढ़ कस्बे के मालाखेड़ा रोड पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयुर्वेद का काढा आयुर्वेदिक चिकित्सकों की निगरानी में ही तैयार कर वितरण किया गया । इसके पश्चात है माता गोमती देवी जन सेवा निधि संस्था के कार्यकर्ताओ के माध्यम से वितरण की व्यवस्था रही । जिसमें रोड पर आवागमन करने वाले सभी व्यक्तियों को अस्पताल परिसर में आने जाने वाले रोगियों को और आमजन ने इस कार्य को पीने में अपनी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई श्री माता गोमती देवी जन सेवा निधि के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर लवकुश चौधरी ने बताया की काढा बनाने मे लौंग, तुलसी, गिलोय , वासा कण्टकारी , लिसोडा, हल्दी, काली मिर्च , दालचीनी , मुनक्का, गुड , गुलबनबसा , लहुसापिस्ता , सोंठ, मुलेठी, पिपल्की , तुलसी पंचाङ्ग , अश्वगन्धा , भारंगी, सौंफ, गिलोय प पंचाङ्ग मिलाकर के बनाया संस्था माता श्री गोमती देवी जन सेवा निधि लूपिन अलवर के क्षेत्रीय प्रबंधक वेद प्रकाश शर्मा के आदेशानुसार यह काढा वितरण कार्यक्रम किया गया। आज संस्था द्वारा सभी 9 ब्लॉको मे काढा वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है। आयुर्वेद विभाग के सहयोग से वरिष्ठ चिकित्सक राजपाल भारद्वाज एवं वरिष्ठ चिकित्सक भुवनेश कुमार जैमन की देखरेख में इस काढा का निर्माण किया गया इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर उपस्थित हुए तथा संस्था के कार्यो की सराहना की । इस दौरान 1500 लोगों को काढा वितरण किया गया तथा 275 मास्क वितरण भी किये गये तथा इस आयोजन के दौरान रामवीर सिंह पतंजलि योग परिवार के सुभाष तिवाड़ी, चेतन शर्मा, गिर्राज सोलंकी , नीरज महावल सहित अनेक परिवार सहित गणमान्य लोग इस कार्य में अपनी भागीदारी निभा रहे थे।तथा कोरोना की गाईड लाइन की पालना की गई।