धुलण्डी पर भरा बाबा चतुरदास मेला, कुश्ती दंगल में पहलवानों दिखाया जोश
बहरोड (अलवर,राजस्थान/ योगेश शर्मा) बहरोड क्षेत्र के गूंती ग्राम में सोमवार को बाबा चतुरदास महाराज मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के दर्जनों गांवों से सैकड़ों लोग मंदिर में दर्शन कर मेले में कुश्ती का लुफ्त उठाया, कुश्ती दिन भर में 11 रुपये से लेकर 51 सौ रुपए के कामड़े तक रही फाइनल कामड़े की कुश्ती कृष्ण पहाड़ी व सोनु पहाड़ी के बीच बराबर रही, ग्रामीणों ने बताया कि यह मेला प्रतिवर्ष धूलंडी पर बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है प्रातःकाल से ही बुजुर्गों द्वारा ढोल बजाकर गीतों के साथ गैर नृत्य किया जाता है जिसमें आसपास के लोग भी भाग लेते हैं गांव के कुछ ही लोगो को इस गैर नृत्य के बारे में व इस तर्ज़ के गाना बजाना जानते हैं पूर्वजों से चली आ रही इस संस्कृति को बचाने के लिए युवा भी भाग लेने लग गए हैं ताकि संस्कृति बनी रहे, मेले के दौरान पूरणमल जांगिड़ के द्वारा दिनभर प्रसादी वितरण की गई इस दौरान सरपंच अनिल मीणा, पूर्व सरपंच अशोक यादव, सुभेसिंह यादव, मुरारीलाल यादव, मनोज यादव, कैलाश गुप्ता, लालाराम, वीरसिंह मीणा, भानी सोनी, मंगतूराम शर्मा, रामलाल योगी, राधेश्याम मीणा, ईश्वर यादव, सुनील प्रवक्ता, कैलाश यादव, विक्रम गुर्जर, सुभाष यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।