बस में यात्रा कर रही महिला का बैग पार
बयाना (भरतपुर, राजस्थान/ राजीव झालानी) भरतपुर से बयाना आ रही एक यात्री महिला का बस की डिग्गी में से बैग पार हो गया। महिला की जब बस के चालक परिचालक ने सुनवाई नही की तो रोती बिलखती महिला पुलिस कोतवाली पहुंची। मथुरा निवासी पीडित महिला मीना देवी पत्नी ब्रजेन्द्रसिंह ने पुलिस को बताया है कि वह शनिवार को लोकपरिवहन सेवा की बस से भरतपुर से बयाना आई थी। जहां से उसे गंगापुर सिटी एक शादी विवाह समारोह में शामिल होने जाना था। बस के कंडक्टर ने उसका बैग जबरदस्ती बस की डिग्गी में रखवा दिया। जो बयाना उतरने पर गायब मिला। बैग में सोने चांदी के जेवर, कपडे व अन्य कीमती सामान बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब रहे यहां पूर्व में भी बसों में से यात्रीयों का सामान गायब होने की वारदातें हो चुकी है। किन्तु उनका कोई सुराग नही लग सका। यात्रीयों का सामान पार करने वाले अज्ञात गिरोह की हरकतों से बस ऑपरेटरों व यात्रीयों में खलबली मची है।