सुरास में बजरंग दल ने किया शस्त्र पूजन किया
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा मांडल तहसील के सुरास ग्राम बालाजी मंदिर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय बजरंगदल के जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा के सानिध्य में हुआ। तहसील अध्यक्ष राजू वैष्णव ने शस्त्र पर रोली,तिलक पुष्प अर्पित कर पूजन किया। जिला उपाध्यक्ष जगदीश शर्मा शस्त्र पूजन का महत्व बताते हुए बताया कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महिषासुर नामक एक राक्षस था जिसे ब्रह्मा से आशीर्वाद मिला था कि पृथ्वी पर कोई भी व्यक्ति उसे नहीं मार सकता है. इस आशीर्वाद के कारण उसने तीनों लोक में हाहाकार मचा रखा था. इसके बढ़ते पापों को रोकने के लिए ब्रह्मा, विष्णु और शिव ने अपनी शक्ति को मिलाकर मां दुर्गा का सृजन किया. मां दुर्गा ने नौ दिनों तक महिषासुर का मुकाबला किया और दसवे दिन मां दुर्गा ने इस असुर का वध कर किया, जिसके फलस्वरूप लोगों को इस राक्षस से मुक्ति मिल गई और चारों तरफ हर्ष का मौहाल हो गाया, क्योंकि मां दुर्गा को दसवें दिन विजय प्राप्त हुई थी इस कारण इस दिन को दशहरा या विजयादशमी के रूप में मनाया जाने लगा. मांडल तहसील अध्यक्ष अजय शर्मा, संजय लोहार, प्रकाश सेन ,महावीर ओड ,भैरू गुर्जर श्याम सेन ,विष्णु शर्मा ,रवि शर्मा ,आजाद शर्मा ,रोहित शर्मा,कन्हिया लाल गाडरी विकास शर्मा, लोकेश नारायण उपस्थित थे।।