बड़ी राजनीतिक पार्टियों में टिकटों की सौदेबाजी है जगजाहिर- जोशी
आजादी अभी अधूरी, क्रांति से बदलाव संभव, जागो और जगाओ अपने भविष्य को बचाओ:- आजाद मंच भारत
अलवर (राजस्थान) बहादुर लोग आजादी में मिली स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समाज में देश की भलाई के लिए सदुपयोग करते हैं मजबूर लोग देश व समाज की भलाई के लिए गुप्त मतदान एक उंगली से ही सबक सिखा सकते हैं अंतिम विकल्प नोटा.... आजाद मंच भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम राजस्थान प्रभारी ने कहा कि जो लोग स्वयं की महत्वाकांक्षाओं में लिप्त होकर गुलाम बने हुए हैं वह लोग ना तो अपनी स्वतंत्र अभिव्यक्ति का समाज व देश हित में प्रयोग कर सकते हैं ना ही गुप्त मतदान द्वारा वह गुलामी की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं व्यक्तिगत स्वार्थों के चलते स्वार्थी जनप्रतिनिधियों को मतदान करते हैं जोशी ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस से टिकट मांगने के लिए लो कितनी पार्टी में नेताओं के अंधभक्ति के साथ चापलूसी समय व धन खर्च करते हैं क्योंकि हर विधानसभा संसद क्षेत्र में राजनीतिक दलों के गुलाम काफी संख्या में मौजूद होते हैं टिकट मिले किसी को वह उसे ही वोट देते हैं उन गुलामों के मकान का सौदा अधिकांश बड़े दलों में टिकटों का करोड़ों रुपए में होता है यानी उन गुलामों के वोटों को पार्टी सौदा करती है उम्मीदवारों से गुलामी छोड़ो स्वतंत्र व्यक्ति गुप्त मतदान से इन दलित मुस्लिम तुष्टीकरण वाले राजनीतिक दलों का विरोध करो वरना आगामी पीढ़ियां विरोध करने के काबिल भी नहीं रह जाएंगी और वर्तमान पीढ़ियों को गाली देगी। हम किसी के अधिकार नहीं छीन ना चाहते हमारे अधिकारों की रक्षा करना भी हमारा हमारा नैतिक सामाजिक दायित्व है अब हमारा संकल्प है कि अमीरों से आरक्षण व काले कानून मुक्ति राजनीतिक आरक्षण मुक्ति के साथ जब तक सवर्ण आयोग का गठन इन राजनैतिक दलों को मत भी नहीं चाहे हमारे मिशन का समर्पत उम्मीदवार नहीं कोई तो अंतिम विकल्प नोटा दबाना है ।