चहेते ठेकदारो को छोड अन्य ठेकेदारो का रोका रास्ता, सरपंच व सरपंच प्रतिनिधीयो व ठेकेेदारो के बीच हुई झडप
ऑनलाइन टेण्डर के दस्तावेज नही होने दिए जमा, मचा हंगामा
पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ भगवानदास) पंचायत समिति पहाड़ी मे गुरूवार को ग्राम पंचायतो में नव निर्माण के लिए निर्माण सामग्री आपूर्ति के टेण्डर के दस्तावेज व डी.डी जमा नही होने देने को लेकर सरंपच व ठेकेदारो के बीच जम कर हंगाम हुआ। पुलिस के पहुचने के बाद मामला शंात हुआ है।
जानकारी के अनुसार पंचायत समिति पहाडी की 35 ग्राम पंचायतो में वित्तिय वर्ष 2021-2022 लिए महात्मा गांधी नरेगा एंव ग्रामीण विकास एंव पंचायती राज विभागो की अन्य योजनाओं के तहत नव निर्माण कराऐ जाने वाले निर्माण कार्यो के 7 जुलाई तक ऑनलाइन टेण्डर आमत्रित किए गए थे।
8 जुलाई को आवेदन करने वाले रजिस्ट्रर ठेकेदारो द्वारा डी.डी एंव अन्य दस्तावेज २बजे तक जमा कराने थे। लेकिन रसूखात के चलते सरपंच प्रतिनिधीयो व सरपंचो ने अपने चहेते ठेकेदारो को छोडकर नए व बाहर के किसी ठेकेदार को पंचायत समिति में घुसने से रोका तो हंगामा खडा हो गया। हंगामा बढता देख सूचना पर पुलिस मोैके पर पहुची उसके बाद मामला शांत हुआ। हालाकि पंचायत समिति के कर्मचारियो का कहना है कि हम तो आफिस मे थे बाहर किया हमे जानकारी नही है।ठेेकेदारो का आरोप हे की सरपंचो ने चहेते दो ठेकेदारा को अन्दर घुसाकर बाहर के ठेकेदारो को नही घुसने दिया। विकास अधिकारी को सूचित किया तो उन्होने बाहर होने का वाहना बना दिया। सूचनापर पुलिस मोैके पर पहुची तब तक समय समाप्त हो गया दस्तावेज जाम नही हो सके है।
आरिफ (ठेकेदार ए.के कन्सटे्रक्शन कामां) का कहना है कि- आपस मे ठेकदार व सरपंचंो के बीच आपस में कहा सुनी हुई पुलिस को बुलाना पडा आज ऑनलाइन आवेदनो टेण्डरो के डीडी व दस्तावेज जमा होने थे ।जिनकी जॉच कल करे टेण्डरो को खोला जावेगा। -देशवीर सिह विकास अधिकारी पहाडी पं.स सरंपचो -अपने चहेते ठेकेदारो को छोडकर अन्य को पंचायत समिमि घुसने नही दिया। विकास अधिकारी ने हमारी नही सुनी। समय समाप्त होने के कारण दस्तावेज जमा नही हो सके है। -