बहरोड़ विधायक सार्वजनिक रूप से मांगे माफी, वरना प्रदेश भर में चलेंगे रोज आन्दोलन आनेवाले चुनावों में करेगे बगावत

शराब के नशे में एसडीएम मीणा नहीं सता के नशे में है मदहोश बहरोड़ विधायक बलजीत यादव कही ऐसा नहीं हो चार दिन की चादनी फिर अंधेरी रात : सुरेश मीणा किशोरपुरा

Jul 7, 2021 - 12:08
 0
बहरोड़ विधायक सार्वजनिक रूप से मांगे माफी, वरना प्रदेश भर में चलेंगे रोज आन्दोलन आनेवाले चुनावों में करेगे बगावत

बहरोड़, (अलवर, राजस्थान) सोमवार को बहरोड़ विधायक बलजीत यादव द्वारा एसडीएम संतोष कुमार मीणा पर शराब के नशे में ऑफिस आने, भ्रष्टाचार करने एवं अपमानित अमर्यादित भाषा बोलने के मामले को लेकर अब बवाल खड़ा होता नजर आ रहा है ! आदिवासी मीणा सेवा संघ के प्रदेश प्रधान एवं राष्ट्रीय श्री मीन सेना के प्रमुख सुरेश मीणा किशोरपुरा ने विधायक बलजीत यादव को समय रहते हुए हिदायत दी है कि आप सार्वजनिक रूप से माफीनामा दें वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहें ! उन्होंने कहा कि एसडीएम मीणा शराब के नशे में नहीं थे असलियत में बहरोड़ विधायक सत्ता के नशे में मदहोश थे ! यह सब विधायक ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए किया है ! किशोरपुरा ने कहा है कि मैं इनके पूरे खानदान को जानता हूं एसडीएम संतोष कुमार इनके भाई लोकेश कुमार डीवाईएसपी एवं उनके परिवार के सभी लोग कर्तव्यनिष्ठ एवं जनता की सेवा करने वाले अधिकारी हैं! पिछले 20 महीने से संतोष कुमार ने बहरोड की जनता के लिए 24 घंटे दरवाजे खुले रखे  हैं ऐसे में इनके ऊपर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं ! जल्द ही प्रदेश में एक मीणा समाज का प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर विधायक के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग करेगा ! सुरेश मीणा किशोरपुरा ने कहा कि विधायक के ऐसे बर्ताव से एसडीएम संतोष कुमार को मानसिक और सार्वजनिक रूप से बड़ी हानि हुई है ! इनकी छवि पर यह एक बदनुमा दाग की तरह है जो किसी भी ईमानदार काबिल अधिकारी के लिए ठीक नहीं है ! जबकि सच्चाई यह है की एसडीएम पर विधायक के द्वारा लगाए गए आरोपों में एक भी आरोप तथ्यात्मक नहीं है ! किशोरपुरा ने कहा कि ताजुब देखिए विधायक बलजीत यादव जिस समय ऑफिस में लोगों के बीच एसडीएम को धमका रहे थे तब विधायक पर राज का नशा इतना सवार था कि कोरोना के प्रोटोकॉल को ही भूल गये मास्क तक नहीं लगाया ! किशोरपुरा ने कहा की यादवों से तो हमारे पिडीयों के रिस्ते है और इस समाज में बड़ी तादात में हमारे मित्र हैं माननीय बलजीत यादव हमारी नजरो में कल तक हीरे थे लेकिन आज कोयले की राख के सम्मान भी नहीं रहे ! विधायक बलजीत यादव के इस रवये की युवा नेता मनोज मीणा खीरवा जोबनेर,राजेश मीणा अनुपपुरा ने भी कडी़ निन्दा की है ! और इन्होने इस दिशा में आन्दोलन करने की भी चेतावनी दी है !

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................