बहरोड़ पुलिस तीसरी आॅख से रख रही कस्बे में पैनी नजर
बहरोड़ (अलवर,राजस्थान) बहरोड़ पुलिस प्रशासन त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लोकडाउन की पालना कराने के लिए पूरी सतर्क है है। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा लगाये गये त्रि-स्तरीय जन अनुशासन लोकडाउन और कफर््यू की गाईड लाईन की पालना करवाने के लिए बहरोड़ थाना प्रभारी या पुलिस कर्मी थाने में बैठकर तीसरी आॅख से नजर रख रहते हैं। कस्बे में तीसरी आॅख के रूप में लगे कैमरों की सहायता से सड़कों पर अनावश्यक रूप से आवाजाही करने वालों को रोकने की मदद मिल रही है। जिससे कोविड19 नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। आपको बता दें कि बहरोड़ कस्बे में तीखी नजर रखने के लिए अलग अलग जगहों पर 47 कैमरे लगाये हुए है। जिनकी सहायता से पुलिस कस्बे में क्राईम और बेवजह और बिना मास्क घूमने वालों पर पैनी नजर रख रही है। इसके अलावा सड़कों पर भी पुलिस कर्मी नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की शृंखला तोड़ने के लिए पुलिस लगातार लोगों को घर में रहने की समझाइश कर रही है। बिना वजह घर से नहीं निकलने और सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की समझाईश का कुछ लोगों पर असर नहीं हो रहा है। सुबह और शाम को विभिन्न स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकलकर जमा हो जाते हैं। ऐसे में सीसीटीवी कैमरों से बेवजह बाहर निकलने वाले ऐसे लोगों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस के अनुसार लोगों को लगातार घरों में रहने की समझाइश देने के बाद भी कुछ लोग बिना कारण के बाहर निकल रहे हैं। चैराहों और सड़कों पर पुलिसकर्मी ड्यूटी दे रहे हैं। पुलिस के जाते ही लोग घरों से निकल जाते हैं। इसलिए लॉकडाउन तोड़ने और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों पर अब सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। पुलिस थाने में दिन भर एक ना एक पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरे के डिस्पले के सामने बैठकर नजर रख रहा है।
- रिपोर्ट:- योगेश शर्मा