भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का हुआ शुभारंभ, निकाली कलश यात्रा
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/अमित भारद्वाज) रामगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत चौमा में सैनी समाज द्वारा निर्मित मंदिर प्रांगण में आज भागवत सप्ताह का मंत्रोच्चार से विधिवत शुभारंभ शास्त्री शिवा भारद्वाज द्वारा किया गया। इससे पूर्व कस्बे में 101 सुहागिनों द्वारा कलश यात्रा निकाली गई डीजे की धुन पर झूमते नाचते कलश यात्रा मंदिर से प्रारंभ होकर सैनी मोहल्ले से होते हुए मुख्य मार्ग पर परिक्रमा लगाकर वापिस मंदिर प्रांगण में पहुंची उसके पश्चात कथा वाचक शास्त्री शिवा भारद्वाज द्वारा मंत्रोच्चार से विधिवत कथा का शुभारंभ किया गया आज प्रथम दिवस कथा दोपहर 12:00 बजे से 4: बजे तक सुनाई गई जिसमें सतयुग से कलयुग प्रारंभ होने के दौरान राजा परीक्षित के मुकुट पर कलयुग के बैठने और राजा परीक्षित को तक्षक नाग द्वारा ने अगले 7 दिनों में काटने से मौत की सूचना मिलने पर मोक्ष के उपाय हेतु सुनी गई भागवत कथा का प्रसंग सुनाया गया। इस दौरान मास्टर लक्षमण सोनी, हरीसिंह सैनी, सरपंच संतरा सैनी, परम सोनी, किरोडी सैनी, कैलाश सैनी मंदिर पुजारी हुकम सैनी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।