भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता ने कराया कोविड वैक्सीनेशन स्थल का निर्माण, आरओ सिस्टम एवं टेबिल-कुर्सिया की भेट
भुसावर (भरतपुर,राजस्थान/ रामचंद्र सैनी) उपखण्ड भुसावर के गांव छौंकरवाडा कलां स्थित राजकीय सामुदायिक अस्पताल पर प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोविड महामारी से मानव जीवन सुरक्षा को स्थापित किए कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र पर गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी एवं किरन ग्रुप गांधीधाम गुजरात के चेयरमेन व श्री एन.आर.गुप्ता चेरिटेबिल ट्रस्ट के संस्थापक रमेशचन्द गुप्ता ने गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री डाॅ.भजनलाल जाटव,चिकित्सा राज्यमंत्री डाॅ.सुभाष गर्ग एवं जिला कलक्टर हिमाशुं गुप्ता की अभिशंषा पर वैक्सीनेशन और रोगी विश्राम स्थल का निर्माण कराया और चिकित्सक व ओपीडी के रोगी व अन्य व्यक्तियों की बैठक व्यवस्था टेबिल-कुर्सियां,कूलर-पंखे एवं शुद्व व शीतल पेयजल व्यवस्था को मय आरओ के वाटर कूलर भेंट किए। उक्त राहत सामग्री को ट्रस्ट के प्रदेश संयोजक व जिले के पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल ने सीएचसी प्रभारी डाॅ.सोवित जैन को प्रदान किया गया। पूर्व जिला प्रमुख गोयल ने बताया कि गांव छौंकरवाडा कलां के मूल निवासी एवं किरन ग्रुप गांधीधाम के चेयरमेन व भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता से गांव की बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गांव के गणमान्य नागरिकों ने आग्रह किया और सीएचसी पर व्याप्त असुविधाओं से अवगत कराया गया। जिस पर भामाशाह रमेशचन्द गुप्ता ने प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के द्वारा गांव की सीएचसी पर बनाए कोविड वैक्सीनेशन केन्द्र का निर्माण कराया और वहां पेयजल,बैठक,छाया,पर्यावरण की शुद्वता आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई। भामाशाह गुप्ता के द्वारा सीएचसी की ओपीडी एवं वैक्सीनेशन की सख्यां को मददेनजर रख रोगी विश्राम एवं वैक्सीनेशन स्थल पर मय आरओ के वाटर कूलर,बडा वाला कूलर,हवा को पंखा,सीमेन्ट की थ्रीशीटर 8 कुर्सियां,चिकित्सकों को स्टील की एक टेबिल व चार कुर्सियां आदि राहत सामग्री भंेट की है। इनके अलावा रोगी विश्राम स्थल का निर्माण करा कर पर्यावरण की शुद्वता को साल 2020 में 101 पौधा लगवाए।
-:::: राज्यमंत्री जाटव ने दिए 13.25 लाख ::::-
गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव ने गांव छौंकरवाडा कलां पीएचसी को सीएचसी में क्रमोन्नत करा कर चार दीवारी व वार्ड के निर्माण तथा डीपवोर को विधायक कोष से 13 लाख 25 हजार रूपए की राशि दी,चार दीवारी को 5 लाख,वार्ड को 7 लाख व डीपवोर एक लाख 25 हजार की राशि स्वीकृत की। चार दीवारी व डीपवोर का कार्य पूरा हो गया,वार्ड का निर्माण जल्द ही शुरू हो जाऐगा।
-:::: लुपिन ने लगवाया पम्प ::::-
लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने गृह रक्षा व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री भजनलाल जाटव,पूर्व जिला प्रमुख द्वारिकाप्रसाद गोयल एवं गांव के लोगों के आग्रह पर गांव छौंकरवाडा कलां सीएचसी पर विधायक कोष से लगे डीपवोर में रोगी व अन्य व्यक्तियों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए डाॅ.देशबन्धु गुप्ता पेयजल योजना के तहत पम्प लगवा कर सीएचसी को भेंट कर दिया।