शिवजी का रुद्राभिषेक कर भंडारे का किया आयोजन
सकट (अलवर,राजस्थान) क्षेत्र के गांव नारायणपुर के नयाबासी बास में स्थित शिव मंदिर में शनिवार को सावन शुक्ल चतुर्दशी के मौके पर शिव मंदिर में भगवान शिवजी का रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित किया। आयोजक महेश ठेकेदार ने बताया कि इस मौके पर पं रामबाबू शर्मा व अन्य पंडितो द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव जी का जल व पंचामृत से जलाभिषेक करवाया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव जी का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और मत्था टेक मन्नत मांगी व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इस मौके पर आयोजित भंडारे में श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। वही कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक के पुत्र लोकेश कुमार मीणा का ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि लोकेश कुमार मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि धार्मिक आयोजनों से गांवों मेंआपसी भाईचारा बढ़ता है। साथ ही युवा पीढ़ी में धार्मिक संस्कार पैदा होते हैं। इस मौके पर नाथलवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मुकेश मंडावरी, पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा, मांगीलाल सैनी, कैलाश ठेकेदार, महेश ठेकेदार, डॉ सीताराम सैनी, भगवती मीणा, हजारी लाल मीणा, दिलीप सिंह राजपूत, कन्हैया लाल, रोशन लाल, रामबाबू, मोहनलाल, जगदीश सैनी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट