भरतपुर सासंद ने कठूमर मे यात्री प्रतिक्षालयाे का किया लाेकार्पण
देवी धाैलागढ मंदिर के दर्शन कर सासंद ने कठूमर विधानसभा की खुशहाली की कामना
कठूमर (अलवर,राजस्थान/ जीतेंद्र जैन) भरतपुर सासंद रंजीता काेली द्वारा कठूमर कस्बे के नगर बस स्टेण्ड पर प्री फ्रेब्रिकेटेड स्ट्रक्चर यात्री प्रतिक्षालय का लाेकार्पण किया भाजपा मण्डल अध्यक्ष सुनील बजाज ने बताया की भरतपुर सांसद रंजीता काेली ने कठूमर के कस्बे के नगर बस स्थित अर्हिसा सर्किल के पास सासंद काेटे से 2.50 लाख रूपये की लागत से प्री फेब्रिकेडेट स्ट्रचक्चर यात्री प्रतिक्षालय का लाेकार्पण किया। इस दाैरान सांसद काेली ने लाेगाे से सकारात्मक संबाद कायम कर उनका दुःख दर्द काे जाना। और उचित कार्य कराने का आश्वसन दिया। इस दाैरान सासंद रंजीता काेली ने बताया की यात्रियाे काे बैठने के लिए प्रतिक्षालय का बनवाया है। जिससे बुजुर्ग व सभी यात्रियाे काे राहत मिल सकेगी। और कठूमर विधानसभा मे चम्बल की पानी लाने के लिए लाेकसभा मे मांग उठाई है। जल्द ही चम्बल के पानी की समस्या का समाधान हाेगा। इस दाैरान तसई सरपंच के नेतृत्व मे ग्रामीण सासंद से मिले और गाेद लिए गांव तसई मे विकास कराने की मांग की। जिस पर सासंद ने बजट आने पर विकास कराने का आश्वासन दिया। इस दाैरान सांसद काेली देवी धाैलागढ मंदिर पर पहुची और देवी माॅ से कठूमर विधानसभा की सुख शांति व खुशहाली की कामना की। इस माैके पर पूर्व मंत्री मंगल काेली,भाजपा जिलापाध्यक्ष राजकुमार पण्डा,कठूमर सरपंच शेरसिह मीना,पूर्व कृषि मण्डी चेयरमैन सतीश चाैधरी,तसई सरपंच मुकेश चाैहान,धीरज शर्मा, टिकल खण्डेलवाल,अनिल कूलवाल सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता माैजूद रहे। इधर, सासंद रंजीता काेली द्वारा खेडली मे भी यात्री प्रतिक्षालय का लाेकार्पण किया। इधर, व्यापार संघ के काेषाध्यक्ष अनिल कूलवाल के प्रतिष्ठान पर सासंद रंजीता काेली का शाेल उ़डाकर व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। इस माैके पर कठूमर सरपंच शेरसिह मीना, जिलापाध्यक्ष राजकुमार पण्डा, पूर्व कृषि मण्डी चेयरमैन सतीश चाैधरी का बताैर अतिथि स्वागत किया गया