एकल नृत्य प्रतियोगिता में भारती कुमारी रही विजेता

Jan 15, 2021 - 00:22
 0
एकल नृत्य प्रतियोगिता में भारती कुमारी रही विजेता

ड़ीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन)  श्री मित्र भारत समाज संस्थान  शाखा डीग द्वारा  मकर सक्रांति के पावन अवसर पर  एकल नित्य प्रतियोगिता एवं सम्मान समारोह  मुकन्दी सेवा सदन डीग में संस्थापक अध्यक्ष भगवत कटारा के सानिध्य में  आयोजित किया गया जिसमें कुमारी भारती ने एकल नृत्य प्रतियोगिता  प्रथम स्थान प्राप्त किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल हरी सिंह थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता  डांग विकास बोर्ड के  पूर्व अध्यक्ष जवाहर सिंह बेढ़म ने की।  विशिष्ट अतिथि मोनिका जैन लखपत गुर्जर पुरुषोत्तम बंटू सैनी , भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गुप्ता औऱ अमरी कश्यप थे ।कार्यक्रम  का श्री गणेश   मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर और राम गोस्वामी द्वारा बांसुरी बादन  से किया गया।
 शाखा अध्यक्ष मुकेश सिंह राजपूत ने बताया इस प्रतियोगिता में 62 प्रतियोगीयो ने भाग लिया |    जिसमे प्रथम विजेता  कुमारी भारती व द्वितीय विजेता   दक्षता शर्मा  और कुमकुम रही तथा तृतीय स्थान मानवी ने प्राप्त किया| विजयी बालिकाओ को प्रथम पुरस्कार 2100रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1551 ,तृतीय पुरस्कार1100 रुपए  प्रसस्ती पत्र और प्रतीक चिन्ह दिये गये । संस्थापक अध्यक्ष  कटारा ने कहा कि यह संस्था संमाज के गरीब,  बेसहारा लोगो की  सहायता के साथ बच्चों को आगे बढ़ाने के  उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम भी आयोजित करती है। डॉग विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष  जवाहर  सिंह बेढ़म ने कहा  बालिकाओं के विकास के लिए ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र मे अधिक से अधिक आयोजित किए जाने चाहिए। इस मोके पर संस्थापक अध्यक्ष  कटारा द्वारा गायत्री परिवार अध्यक्ष तारा चंद्र शर्मा, योगेश , राज सिंह, विजेंद्र  जायसवाल ,मोहिनी गोयल ,दिनेश  पचोरी,  सुरेश सैनी ,सतीश सैनी आदि का सम्मान किया  गया ।कार्यक्रम में   तुलाराम पहलवान, श्याम सुंदर शर्मा, रमन गोस्वामी   आदि लोग उपस्थित थे । संचालन चंद्रभान चंद्र और मोतीलाल शर्मा ने किया ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................