भीलवाड़ा लाड़ो ने नुक्कड़ नाटक द्वारा दिया कोविड संक्रमण से बचाव का संदेश
भीलवाड़ा (राजस्थान) देश में आज कोविड के जो हालात हैं उसे सुधारने में सरकार व प्रशासन अपना काम कर रही है वहीं सामाजिक संस्थाओं का भी अपना एक योगदान रहा है इसी में लाड़ो सेवा फाउंडेशन द्वारा संचालित लाड़ो स्पोर्ट्स एकेडमी की टोली कोविड महामारी के समय प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है इसी कड़ी में आज लाड़ो की टोली के द्वारा द्वारा समाज को सामाजिक संदेश देने हेतु आज भीलवाड़ा के बापूनगर, जवाहर नगर, ओर छोटी पुलिया सुभाष नगर में नुक्कड़ नाटक कर लोगो को कोविड के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया
लाड़ो सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लोक डाउन में राज्य सरकार ने जो छूट दी है ,उसमे लापरवाही ना हो इसलिए लोगो को जागरूक करने के लिए ये छोटे-छोटे बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रयास किया गया, लाड़ो की टोली ने बताया कि किस तरह हमे सरकार द्वारा जारी कोविड गाईड लाईन का पालन करना चाहिए और लोगो को भी प्रेरित करना होगा, भारत सरकार के महान वैज्ञानिको की टीम ने जिस वैक्सीन का निर्माण किया है, जिससे सम्पूर्ण विश्व लाभान्वित हो रहे है,उस टीम में भी लाड़ो ने अहम भूमिका निभाई है, भारत वासी ,आदी अनादि काल से वसुधैव कुटुंब कम की भावना से कार्य करता आया है ,ओर वैक्सीन द्वारा सम्पूर्ण दुनिया को राहत प्रदान कर रहा है, हमे भी वैक्सिनेशन करवाना चाहिए और लोगो को भी प्रेरित करना चाहिए सम्पूर्ण भारत वासी सब वैक्सिनेशन करवा लेंगे तब ही भारत कोरोना मुक्त भारत बन पायेगा योगाचार्य उमाशंकर शर्मा,किशन मालावत, रामदेव मालावत, आदर्श पाराशर, केशव राठौड़, गोविंद वैष्णव,भावेश शर्मा, निधि सिंह, कल्पना राव, दीपिका कुमारी धोबी, नम्रता कंवर, दिव्या राजपूत, नंदिनी राजपूत, संतोष कंवर, रिमझीम राठौड़, गंगा सुवालका आदि मौजूद रहे
- रिपोर्ट:- राजकुमार गोयल