ACB की डीग में बड़ी कार्यवाही, टाऊन चौकी प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
धारा 354 हटाने और आरोपी का नाम मामले से निकालने की एवज मे भ्रष्ट अधिकारी ले रहे थे 3500 की रिश्वत
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ रमन शर्मा) भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर ने विगत रात्रि कार्यवाही करते हुए डीग कस्बे के टाऊन चौकी प्रभारी व कम्प्यूटर ऑपरेटर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो विभाग के एडिशनल एसपी भरतपुर परमेश्वर दयाल यादव के ने बताया कि राधारमण निवासी डीग ने कार्यालय में इस आशय की शिकायत दी थी कि उसके परिजनों के खिलाफ थाने में दर्ज एक मामले में से धारा 354 हटाने और उसके पुत्र श्याम पवन का नाम हटवाने के लिए डीग टाउन चौकी पर पदस्थापित थानेदार श्याम सुंदर शर्मा द्वारा ₹ 10000 की राशि मांगी जा रही है शिकायत मिलने पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गोपनीय तरीके से प्राप्त शिकायत का सत्यापन कराने के उपरांत राधारमण को थानेदार श्यामसुंदर के पास भेजा टाउन चौकी पर कार्यरत प्राइवेट व्यक्ति कंप्यूटर ऑपरेटर जितेंद्र बंटू के माध्यम से ₹5000 की रिश्वत ली गयी और 1500 सो रुपए परिवादी राधा रमन को वापस कर 3500 रुपये परिवादी से ले लिए । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामला देख तुरंत कार्रवाई करते हुए जितेंद्र के पेंट से तीन हजार पाँच सौ की राशि आरोपी श्याम सुंदर शर्मा के सामने बरामद कर ली वहीं ब्यूरो अधिकारी के अनुसार आरोपी श्यामसुंदर व जीतेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा रीडर हरी ओम व अनुसंधान अधिकारी हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है । वहीं उक्त कार्रवाई के दौरान श्रवण कुमार विश्नोई सीआई विनोद कुमार रीडर सहित भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के कर्मचारी मौजूद थे ।