अलवर पुलिस की बड़ी कार्यवाही साइबर क्राइम के 11 आरोपी गिरफ्तार

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के 9 आरोपी ऑनलाइन ठगी के आरोप में चढ़े पुलिस के हत्थे, अब तक 8000000 रुपए की कर चुके हैं ठगी

Jun 5, 2021 - 02:27
 0
अलवर पुलिस की बड़ी कार्यवाही साइबर क्राइम के 11 आरोपी गिरफ्तार

अलवर (राजस्थान) जिले में लगातार आमजन के साथ हैं बढ़ रहे साइबर ठगी के मामले को लेकर श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज तेजस्विनी गौतम जिला पुलिस अधीक्षक अलवर के द्वारा साइबर क्राइम के ऑनलाइन ठगी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही के तहत है सरिता सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला अलवर के निर्देशन में विकास सांगवान आईपीएस सहायक पुलिस अधीक्षक व्रत शहर अलवर के नेतृत्व में राजेश वर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना शिवाजी पार्क डीएसटी अलवर की विशेष टीम का गठन किया गया
साइबर क्राइम व ऑनलाइन ठगों की धर पकड़ के लिए गठित टीम ने कार्यवाही करते हुए साइबर क्राइम के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है बताया जा रहा है कि आरोपी अब तक लगभग 8000000 रुपए की ठगी कर चुके हैं आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, 27 मोबाइल, बोलेरो गाड़ी व एक मोटरसाइकिल बरामद की है

कार्यवाही का विवरण

सहायक पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी विकास सांगवान ने बताया कि 3 जून को 6:10PM पर कंट्रोल रूम अलवर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो गाड़ी व सिल्वर कलर की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल पर 10-12 बदमाश जो मेवात क्षेत्र के हैं और ओएलएक्स व ऑनलाइन सेक्स चैट हो के माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल कर ठगी करते हैं यह सभी अलवर की तरफ आ रहे हैं
सूचना मिलने पर टेल्को चौराहे पर पुलिस द्वारा पहुंचकर नाकाबंदी की गई डीएसटी टीम के प्रभारी कासम खान वह हेड कांस्टेबल जान मोहम्मद को टेल्को सर्किल पहुंचने की हिदायत दी गई नाकेबंदी के दौरान सफेद रंग की बिना नंबरी बोलेरो व उसके पीछे सिल्वर रंग की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर 3 लोग सवार थे नाकाबंदी व जाप्ता देख कर बोलोरो  चालक ने बोलोरो को रोंग साइड से भगाकर मथुरा फाटक ओवरब्रिज की तरफ भगा कर ले जाने लगा जिसका टीम ने पीछा करते हुए डीएसटी टीम की सहायता से घेराबंदी कर सभी लोगों को पकड़ लिया बिना नंबर बोलेरो से कुल 8 लोग व मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को पकड़ लिया
पुलिस द्वारा पूछने पर उन्होंने बताया कि वे सभी ऑनलाइन सेक्स चैट करके ओएलएक्स पर वाहन बेचने के विज्ञापन डाल व अन्य तरीकों से धोखाधड़ी करते हैं साथ ही बताया कि फर्जी सिम खरीद कर लोगों को फेसबुक व्हाट्सएप ओएलएक्स व अन्य सोशल साइटों के माध्यम से धोखा देकर सोशल साइटों पर वाहनों के विज्ञापन व फोटो देखकर सेना के जवान बनकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए बैठने का कार्य करते हैं
पुलिस ने साइबर क्राइम करने वाले 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अलग-2 कंपनियों के 27 मोबाइल, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल व एक बोलेरो बिना नंबरी जबकि मुलजिम द्वारा उनके पेमेंट बैंक में अन्य तरीकों से अब तक प्रथम दृष्टया 80 लाख रुपए की ठगी करना पाया गया जिस पर पुलिस ने मुकदमा नंबर 116/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी 66d आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान जारी कर दिया है

वारदात का तरीका

पुलिस द्वारा साइबर अपराध के आरोप में गिरफ्तार लोगों की तलाशी में कार्यवाही में उक्त आरोपियों के मोबाइल से व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट सहित फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, फेसबुक अकाउंट जो कि महिलाओं के नाम से बने हुए हैं उन पर  प्रोफाइल (डीपी) में भी महिलाओं की फोटो लगी हुई है जब इनके व्हाट्सएप अकाउंट की चैट को चेक किया तो किसी लड़की द्वारा न्यूड होकर गंदी हरकत करते हुए का वीडियो चलाकर अगली पार्टी को गंदी हरकत करने के लिए उकसा कर संबंधित पार्टी की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के माध्यम से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर उनसे रुपए ऐंठते हैं
पुलिस ने निसार में वारिस के मोबाइल में वाहन बोलेरो, स्विफ्ट डिजायर, रॉयल इनफील्ड को बेचने के व्हाट्सएप पर ऐड सहित सेना के जवानों के फर्जी फोटो पहचान पत्र व सेना छावनी की वीडियो क्लिप वाहनों की डिलीवरी के फर्जी बिल्टी के फोटो भी मौजूद है इसके साथ-साथ रुपयों का लेनदेन भी मोबाइल में मिला,  पूछताछ में उक्त लोगों ने बताया कि वह मिलकर फर्जी तरीके से सिम खरीद कर लड़की बनकर लोगों से रुपए ऐंठने की नियत से फेसबुक व्हाट्सएप में सोशल मीडिया के माध्यम से सेक्स चैट कर ब्लैकमेल करते हैं और उनसे रुपए ऐठते है

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
  1. साहून उर्फ पहलवान पुत्र खुर्शीद जाति मेंव उम्र 35 वर्ष निवासी सेमला खुर्द थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  2. निसार अहमद पुत्र हसन मोहम्मद जाति मेव उम्र 23 वर्ष निवासी केमासा थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  3. आरिफ पुत्र खुर्शीद जाति मेंव उम्र 22 वर्ष निवासी सेमला खुर्द पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  4. अजर मोहम्मद उर्फ गुट्टा पुत्र खुर्शीद उम्र 19 वर्ष जाति मेव निवासी सेमला खुर्द जिला अलवर
  5. साहिल उर्फ सौदान पुत्र आजाद जाति मेंव उम्र 21 वर्ष निवासी सेमला खुर्द पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  6. राहुल उर्फ ठुग्गन पुत्र आजाद खान जाति मेंव उम्र 24 वर्ष निवासी सेमला खुर्द पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  7. मोहम्मद शाहिद पुत्र मोहम्मद अली जाति मेव उम्र 23 वर्ष निवासी केमासा पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  8. शाहिद खान पुत्र समसू खा जाति मेंव उम्र 20 वर्ष निवासी कैमासा पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  9. वारिस पुत्र मोहम्मद अली जाति मेंव उम्र 22 वर्ष निवासी केमासा पुलिस थाना गोविंदगढ़ जिला अलवर
  10. इमरान खान पुत्र अकबर खा जाती मेव उम्र 30 वर्ष निवासी जुरेहरा थाना जुरहेरा जिला भरतपुर
  11. बरकत पुत्र अब्दुल रहीम जाति में उम्र 38 वर्ष निवासी समधारा थाना जुरेहरा जिला जिला भरतपुर
     

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................