चारभुजा नाथ के नव वर्ष के प्रथम सप्ताह में तीन लगेंगे छप्पन भोग
भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा नाथ बड़ा मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के जन जन के आस्था के केंद्र बने बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ मंदिर में नववर्ष के अवसर पर प्रथम सप्ताह में तीन विशाल छप्पन भोग के आयोजन किए जाएंगे , 2 जनवरी अमावस्या रविवार ,5 जनवरी बुधवार एवं 9 जनवरी रविवार को चारभुजा नाथ के छप्पन भोग धराया जाएगा, ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि 2 जनवरी रविवार अमावस्या के दिन प्रमुख उद्योगपति रामपाल सोनी की ओर से छप्पन भोग का आयोजन होगा प्रातः11:00 बजे मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई जाएगी उसके बाद चारभुजा नाथ के छप्पन भोग की महाआरती की जाएगी
5 जनवरी को श्रीवल्लभ, दिनेश कुमार,गोविंद शारदा की ओर से छप्पन भोग का आयोजन होगा प्रातः 9 बजे से 12 बजे तक मंदिर परिसर में ही भजन गंगा का आयोजन एवं छप्पन भोग के दर्शन होगें उसके बाद ठाकुर जी के ध्वजा चढ़ाई जाएगी 12 बजे महाआरती का आयोजन होगा
- 200 परिवारों के घरो से बनाए गए 1-1 किलो व्यंजन से चारभुजा नाथ के महकेगा 56 भोग
- भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर शाखा की नई पहल
भारत विकास परिषद चंद्रशेखर आजाद नगर शाखा के 200 परिवारों द्वारा अपने-अपने घरों से 1-1 किलो के अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर चारभुजा नाथ के छप्पन भोग लगाया जाएगा शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल एवं सचिव दीपेश खंडेलवाल ने सभी शाखा सदस्यों को 9 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे तक बड़ा मंदिर पहुंचकर अपना व्यंजन पहुंचाना होगा सांस्कृतिक सप्ताह के तहत पारिवारिक सदस्यों में समरसता एवं संपर्क बढ़ाने के लिए प्रथम बार आयोजन किया जा रहा है महिला प्रमुख रिंकू सोमानी एवं सांस्कृतिक सप्ताह प्रभारी सविता सोनी ने बताया कि परिवारों में परंपराओं को बढ़ाने एवं बच्चों को धार्मिक आयोजनों में लाकर संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए ऐसे आयोजनों का महत्व बढ़ जाता है इसी के तहत शाखा के तत्वाधान चारभुजा नाथ के छप्पन भोग के महत्व को परिवारों को बताया जाएगा इस दिन भी 12:00 बजे ध्वजा आयोजन तत्पश्चात महा आरती प्रसाद वितरण होगा