मौसमी बीमारियों के चलते रामगढ सीएचसी पर बढ़ने लगी मरीजो की संख्या, भर्ती-वार्ड में बैडों का होने लगा अभाव
रामगढ़ (अलवर,राजस्थान/ योगेश चन्द) इन दिनों मौसम आए बदलाव के कारण रामगढ़ सीएससी पर मौसमी बीमारियों के रोगियों की संख्या बढ़ने लगी। जहां पूर्व में 300 के लगभग ओपीडी मरीज आया करते थे वही अब यह संख्या 600 से भी अधिक हो चुकी है। पर्ची कटवाने के लिए मरीजों की कतार लग जाती है l
रामगढ़ क्षेत्र के आसपास की सीएचसी व पीएचसी पर प्रसव सुविधा कम होने के कारण रामगढ़ सीएससी पर प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण हास्पिटल के सभी 50 बैड जननी शिशु वार्ड के रूप में उपयोग में लिए जा रहे हैं जिससे मौसमी और डेंगू जैसी बीमारियों के इनडोर मरीजों के लिए बैडो के अभाव के कारण ना तो वार्ड हैं और ना ही बैड। इनडोर मरिजों को बेंच पर लिटाकर उपचार किया जा रहा है। डाक्टर निशि अग्रवाल ने बताया कि मौसम में आद्रता बढ जाने से और मौसम में आए बदलाव के चलते मरीजों की संख्या में बढोतरी होने लगी है यंहा रोजाना छः सौ से अधिक मरीज आने लगे हैं।