किशोरपुरा में सरपंच के आवास पर विधायक गुढ़ा का हुआ जोरदार नागरिक अभिनंदन
बाबा भैरूनाथ मंदिर तक शीघ्र होगा सड़क का निर्माण:- गुढ़ा
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के किशोरपुरा सरपंच मोहनलाल सैनी के आवास पर उदयपुरवाटी के जन हितेषी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा का नागरिक अभिनंदन ग्रामवासियों की ओर से किया गया। जिसकी अध्यक्षता बामलास के संत लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। गुढ़ा को ग्रामीण जनों की ओर से 21 किलो की माला पहनाई गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष शांति सैनी, किशोरपुरा के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि व आदिवासी मीणा समाज के प्रदेश प्रमुख व मीणा समाज के नेता सुरेश मीणा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रभाती लाल सैनी पौंख,जयमल सैनी गुड़ा, धोलू राम बिछवाल चंवरा, जे पी सैनी दीपपुरा, श्योला राम सैनी, नवरंग लाल सैनी, कार्यक्रम का संचालन अध्यापक मंगल चंद सैनी ने किया। गुढ़ा ने मंच से बाबा भैंरूनाथ मंदिर तक की सड़क बनाने की घोषणा की। गांव की जो भी छोटी बड़ी समस्याएं हैं उनको दूर करने का पूरा आश्वासन दिया। जल्द ही उदयपुरवाटी के पूरे क्षेत्र की प्रत्येक ढाणी को बिना भेदभाव के कुंभाराम लिफ्ट परियोजना के पानी से जोड़ने का भरोसा दिलाया और अतिशीघ्र उदयपुरवाटी में मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से उसका उद्घाटन कराने के लिए घोषणा की।