उपनगर पुर के लोग हुए बिजली से परेशान, विद्युत विभाग के अधिकारियों को आखिर क्यों नहीं है परवाह
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) जिले के उपनगर पुर क्षेत्र के लोग आए दिन अघोषित विद्युत कटौती से परेशान होने के साथ-साथ ही क्षेत्र में कम वोल्टेज व ज्यादा वोल्टेज से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुर के चंबल की टंकी के पास श्री राम कॉलोनी वासियों को आए दिन कम वोल्टेज के चलते घरों में पंखे भी नहीं चल पा रहे हैं जिससे गर्मी से हालत बेहाल होने पर लोगों को घरों के बाहर रात गुजारनी पड़ रही है तथा कभी-कभी अचानक वोल्टेज तेज होने से भी फ्रिज कूलर व पंखे जल जाते हैं जिस से भी लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है इसकी शिकायतें पुर से कई बार कर चुके हैं वह टोल फ्री नंबर पर भी शिकायत दर्ज करा चुके हैं लेकिन फिर भी विद्युत विभाग के अधिकारियों के कानों में बाल आने से सुन नहीं पा रहे हैं वह इनकी शिकायत का निवारण नहीं हो पा रहा है लगता है अब पुर के लोगों को विद्युत विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन अन्य तरीके से विरोध पर उतरना पड़ेगा जिसका जिम्मेदार विद्युत विभाग के अधिकारी होंगे अतः अंतिम बार विद्युत विभाग के मुख्य अधीक्षण अभियंता उपाध्याय साहब से संघर्ष सेवा समिति संगठन मंत्री रतनलाल आचार्य द्वारा निवेदन है कि आप द्वारा तुरंत इस ओर ध्यान देखकर पुर के लोगों की समस्याओं का निवारण अति शीघ्र किया जाए वरना पुर के लोग संघर्ष सेवा समिति के नेतृत्व में धरने प्रदर्शन का आयोजन करेंगे जिसके जिम्मेदार प्रशासन व विद्युत विभाग के अधिकारी होंगे