पेड़ है धरती का श्रंगार - टकसालिया
डीग (भरतपुर,राजस्थान/ पदम जैन) डीग - भरतपुर रोड स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में तहसीलदार अशोक कुमार शाह के मुख्यातिथ्य एवं नगरपालिका अध्यक्ष निरंजन लाल टकसालिया की अध्यक्षता में रविवार को ब्लॉक स्तरीय वन महोत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक शाह ने बरगद का पौधा लगाकर वन महोत्सव का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उनका संरक्षण करने की शपथ दिलाई । पॉलिका अध्यक्ष निरंजन टकसालिया ने इस मौके पर वनों का महत्व बताते हुए कहा कि वन प्रकृति का अभिन्न अंग हैं तथा वनों से मनुष्यों को मनोअनुकूल उपहार प्राप्त हुए हैं । अतः प्रत्येक मनुष्य को अपने जीवन में वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए ।
क्षेत्रीय वन अधिकारी राहुल फौजदार ने लोगो को वन विभाग की घर - घर औषधि योजना से अवगत कराते हुए कहा कि योजना के तहत उपखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रो में कुल एक लाख 20 हजार ओषधीय पौधों का वितरण एक अगस्त से किया जाएगा । जिसमे प्रत्येक परिवार को 8 - 8 पौधे वितरित किए जाएंगे। जिनमें तुलसी , नीमगिलोय व अश्वगंधा जैसे अनेकों औषधीय पौधे शामिल हैं । इस अवसर पर माढ़ेरा नर्सरी प्रभारी धीरज सिंह , दामोदर शर्मा एवं बबीता रैगर सहित कर्मचारी व क्षेत्रीय नागरिक मोजूद थे ।