ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह आयोजित
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी)
राजगढ़ खंडेलवाल महिला समिति की ओर से मासिक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह खण्डेलवाल धर्मशाला में आयोजित किया गया। समिति अध्यक्ष इंदिरा रावत ने बताया कि समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्याम बढ़ाया, अलका बढ़ाया, सुरेश चंद रावत व प्रेम प्रकाश आमेरीया ने दीप प्रज्वलन कर किया। बढाया ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों का शिक्षा के अलावा अन्य कला में भी विकास होता है। छुट्टियों में ऐसे आयोजन आवश्यक हैं। शिविर में लगभग 200 बालक बालिकाओं ने प्रशिक्षण लिया। शिविर के दौरान प्रशिक्षित बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रोचक प्रस्तुति प्रदान की। शिविर में सिलाई, मेहंदी व पार्लर में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर रामरतन ताम्बी, लोकेश रावत, सुरेश कायथवाल, अशोक घीया, आशा तांबी, प्रेम मामोडीया, निशा पाटोदिया, सरिता रावत, मंजू आमेरिया, मंजू घीया,अनीता बढ़ाया एंव महिला समिति की सदस्य मौजूद रही। मंच संचालन मामोड़ीया ने किया।