प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह
राजगढ़,अलवर (महेन्द्र अवस्थी )
राजगढ़ शहर के एवलॉन इंटरनेशनल विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान में समारोह आयोजित किया गया। शाला प्राचार्य मुकेश शर्मा ने बताया कि इस समारोह में 10 वी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शर्मा ने बताया कि दसवीं बोर्ड परीक्षा में विद्यालय के अनेक विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र के साथ अपने गांव, परिवार व विद्यालय को गौरान्वित किया है। इस मौके पर अवि मेठी, विशाल सैनी, आयुषी नरुका, वृष्टि सैनी, झलक गुप्ता व वैभव शर्मा का विद्यालय परिवार की ओर से माला, साफा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। शर्मा ने बताया कि सफलता के लिए नियमित अध्ययन व विद्यालय में नियमित उपस्थित रहना आवश्यक है। साथ ही विद्यालय की ओर से आयोजित प्रीबोर्ड परीक्षा से अभ्यास के कारण अच्छे अंकोंं से प्राप्ति संभव है। बच्चो ने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनोंं के साथ अपने अभिभावकों को दिया। विद्यार्थियों ने बताया कि आगे उनका सपना भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का सपना है। समारोह में अभिभावक व शिक्षको ने बच्चो को प्रोत्साहित करते उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर हरीओम सैनी, पिंकी शर्मा, त्रिलोक पारासर, प्रिया चावला सहित शिक्षक व अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सोनाली मुखर्जी ने किया।