रामगढ में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
रामगढ़ / अलवर / अमित भारद्वाज :- राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के दूसरे गुरुवार को उपखंड स्तर पर की जाने वाली जनसुनवाई के अंतर्गत रामगढ़ उपखंड स्तर की जनसुनवाई पंचायत समिति सभागार के विडियो कांफ्रेंस हाल में आयोजित हुई। जिसमें जिला रसद अधिकारी जितेंद्र सिंह नरूका, पंचायत समिति प्रधान नसरू खान ,एसडीएम कैलाश शर्मा,विकास अधिकारी बच्चू सिंह मीणा, तहसीलदार घमण्अडीलाल मीणा, सहायक विकास अधिकारी रमेश गुर्जर, सहायक अभियंता भूपेन्द्र पूनियां, कॉलेज एचओडी गिर्राज प्रसाद, बीसीएमएचओ डॉ अमित राठौड़, पीएचइडी विभाग के अनिल वर्मा सहित सभी विभागों पर उपखंड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
जनसुनवाई के दौरान पेयजल समस्या के अधिकाधिक मामले संज्ञान में आए।रामगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अलावड़ा में स्थित प्रजापति मोहल्ले में इन दिनों हो रही पेयजल समस्या को लेकर लोगों ने अधिकारियों से समस्या के समाधान की मांग रखी ।जानकारी के अनुसार ग्राम अलावड़ा में स्थित प्रजापति मोहल्ले में पिछले कई दिनों से पेयजल की दिक्कत आ रही है, जिसके समाधान की मांग मीटिंग में रखी गई।