रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने विधानसभा क्षेत्र मे 4 नए जीएसएस का किया भूमि पूजन
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ अमित भारद्वाज) रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खान ने वार गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नयाबास सैंथली , रघुनाथगढ़, पिपरौली, नंगला बंजीरका में 33 केवी जीएसएस भूमि पूजन कर फीता काटकर उद्घाटन किया, इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक साफिया जुबेर खान ने कहा क्षेत्र में विकास की कोई कमी नहीं आएगी इन नए 4 जीएसएसओ से बिजली की समस्या में राहत मिलेगी आमजन व किसानों को इसका पूरा लाभ मिलेगा उन्होंने इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हुए कहा की रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान सरकार की आमजन की लाभकारी योजनाओं का आमजन फायदा उठा रहा है गहलोत सरकार ने हर किसान की हर गरीब की हर आमजन की बातों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई है जिनका हर व्यक्ति हर किसान फायदा उठा रहा है इस मौके पर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ओम प्रकाश अग्रवाल इस मौके पर बताया कि चारों गांव में जीएसएस आने से रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दूरदराज क्षेत्र के गांव में बार-बार विद्युत कटौती और कम वोल्टेज आने की शिकायत अब शीघ्र ही दूर होने जाएगी जिससे किसानों आमजन को फायदा मिलेगा
इस मौके पर रामगढ़ पंचायत समिति प्रधान नसरू खान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पंडित बबली शर्मा, रामू मेघवाल मंडल अध्यक्ष खोह, रामगढ़ नगर पालिका उप चेयरमैन रज्जाक खान, नगर पालिका चेयरमैन शकुंतला सैनी दया किशन सैनी सेवादल अध्यक्ष रामगढ़, धीरज जेमन, रूप मीणा रामलाल मीणा पूर्व सरपंच महेंद्र जाखड़ पूर्व युवक कांग्रेस अध्यक्ष रामगढ़ ज्योति रमन वशिष्ठ गजेंद्र शर्मा शौकत खान सरपंच नगला बंजीरका मुस्ताक खान पार्षद नगर पालिका रामगढ़ विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ओम प्रकाश अग्रवाल अमित चौधरी जेईएन सोनू शर्मा इत्यादि मौजूद थे