विधायक साफिया जुबेर और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने किया 33 केवी जीएसएस का शिलान्यास
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ विधानसभा क्षेत्र के नयाबास सैंथली,रघुनाथगढ,पिपरोली और नंगला बंजीरका क्षेत्र में लम्बी दूरी के कारण बार बार तार टूटने, कम वोल्टेज और बार बार विद्युत कटौती की शिकायतों को देखते हुए मेवात विकास बोर्ड अध्यक्ष जुबेर खान और विधायक साफिया जुबेर की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा नयाबास सैंथली रघुनाथगढ, पिपरोली और नंगला बंजीरका में 33 केवी जीएसएस बनवाए जाने की बजट में घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के बजट घोषणा की पालना में जयपुर विद्युत वितरण निगम द्वारा इन सभी गांवों में 33 केवी जीएसएस स्वीकृत कर वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी।
इन चारों गांवों में बनने वाले 33केवी जीएसएस के लिए आज सर्व प्रथम नयाबास सैंथली गांव में कार्यक्रम आयोजित कर विधायक साफिया जुबेर खान,प्रधान नसरु खान और विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता जे.एल.मीना,अधिशाषी अभियंता महेश देशवाल सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा विधि विधान से शिलान्यास किया।
इस कार्यक्रम के दौरान उप खण्ड अधिकारी अमित कुमार,तहसीलदार धीरेन्द्र कर्दम, विकास अधिकारी रामदयाल वर्मा,सैंथली ग्राम पंचायत सरपंच गजेन्द्र सिंह,सहायक अभियंता औम प्रकाश अग्रवाल,कनिष्ट अभियंता वेद प्रकाश पटेल,लैब टेक्निशियन बाबूलाल,मानसिंह,रोशन लाल, नानक और कांग्रेस पार्टी के रामगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बबली पंडित और कार्यकर्ता गजेन्द्र शर्मा,आरीफ खान,शौकत खान सहीत अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण महिला और पुरूष मौजूद रहे ।