खस्ताहाल सड़कें अधिकतर सड़कों की हालत दयनीय चलना दूभर
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) किसी भी शहर की तरक्की को उसकी सड़कें बयां करती है। लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र में सड़कों के नाम पर चुनावी मुद्दों में वादे-इरादे खूब हुए । लेकिन निर्माण व मरम्मत कार्य रफ्तार नहीं पकड़ पाए हैं। गढ़ी सवाई राम से वाया लक्ष्मणगढ़ होते हुए जालूकी स्टेट हाईवे नंबर 35 की सड़क यूपी एवं हरियाणा दिल्ली जयपुर राज्यों को आपस में जोड़ती है। सड़क की हालत दयनीय है। सड़कों की हालत में कोई सुधार नहीं हो पाया है। विडंबना यह है कि विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, पार्टियों व नेताओं के लिए मुद्दा बनते है। सियासी दलों से लेकर नेताओं के घोषणा पत्रों में दिखावे भर तक सड़कें शामिल होती हैं। मजबूती के साथ कोई इन पर काम करता नहीं दिखता है। पिछले एक वर्ष से गढ़ी सवाई राम से जालूकी मार्ग पर कार्य चल रहा है। लेकिन आज तक यह कछुआ चाल सड़क निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। इससे आए दिन लोग बरसात के दिनों में चोटिल हो रहे हैं।
लगभग 33 किलोमीटर तक सड़क यातायात के लिए नासूर बन चुकी है। इसके अलावा करीब 12 किलोमीटर का टुकड़ा जर्जर है। इस मार्ग को बनाने की घोषणा जरुर की गई,फिलहाल जनता को टूटी सड़क से ही गुजारा करना पड़ रहा है। सड़कों की बदहाली के कारण कस्बों और क्षेत्रों को आपस में जोड़ने के लिए सड़कों की स्थिति दयनीय होने से क्षेत्रवासी काफी परेशान है। सड़कों की खराब हालत होने से निगम द्वारा भी बसों का संचालन नहीं हो रहा है। इसके निर्माण की प्रक्रिया सालों से चल रही है।
एक और राज्य सरकार सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृत संकल्प है ।वही राजगढ़ -लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के इस सड़क मार्ग के बारे में क्षेत्रीय विधायक जोहरी लाल मीणा को अवगत कराने के बावजूद भी अनदेखा किया जा रहा है।