तपती धरती करे पुकार -पेड़ लगाकर करो श्रंगार, रिटायर्ड तहसीलदार ने जन्मदिन पर किया पौधारोपण
झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के बड़ा गांव के जाने-माने समाजसेवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व तहसीलदार मंगल चंद सैनी ने पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाया l सैनी ने संक्षिप्त कार्यक्रम में आह्वान किया कि वृक्ष हमें जीवनदाई ऑक्सीजन ही नहीं देते बल्कि पर्यावरण को भी शुद्ध बनाते हैं ; साथ ही वर्षा को भी आकर्षित करते हैं । पेड़ों की हरियाली देखकर मन मयूर नाच उठता है । प्रत्येक मनुष्य को अपने जन्मदिन , वैवाहिक वार्षिकी या अन्य शुभ अवसरों को पेड़ लगाकर यादगार बनाना चाहिए सैनी को जन्मदिन पर हजारों लोगों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं l इस अवसर पर पत्नी उमा देवी , पुत्र राकेश बैंक प्रबंधक , पुत्रवधू ममता बैंक ऑफ बड़ौदा , जगदीश नाड,मोहन मिस्त्री , विजय सैनी , सुशील गुर्जर , दिनेश सैन,योगेश , प्रधानाध्यापक भंवरलाल राजोरिया , संजय स्वामी , लोकेश जांगिड़ , बुधराम , संदीप सैनी , हवलदार समुद्र सैनी , प्रहलाद सैनी , सतीश रसगनिया, कनिष्क, भव्यम सहित अनेक शुभचिंतक उपस्थित थे।