भारत विकास परिषद शाखा बयाना ने मनाया 59वां स्थापना दिवस
बयाना (भरतपुर, राजस्थान) भारत विकास परिषद बयाना शाखा द्वारा 59वां स्थापना दिवस बलदेव वाटिका, बागड़ फील्ड के सामने, वन्दे मातरम गायन के साथ मनाया गया जिसमें मुख्यअतिथि श्रीमती डॉ सावित्री मीणा श्री राम हॉस्पिटल एवं विशिष्ट अतिथि श्री रामअवतार मीणा सब इंस्पेक्टर राज0 पुलिस रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द जी के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया एवं अतिथियों को माल्यार्पण कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेश गोयल ने की एवं कार्यकरिणी का विस्तार करते हुए डॉ सावित्री मीणा को चिकित्सा प्रमुख, राधा अग्रवाल को उपाध्यक्ष, बबीता जैन को सांस्कृतिक प्रमुख बनाया गया। महिला प्रमुख रजनी अग्रवाल ने शाखा के कार्यों पर प्रकाश डाला। राधा अग्रवान ने कहा कि संस्था में अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर शाखा को मजबूती प्रदान करने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि डॉ सावित्री ने बताया कि भारत विकास परिषद् एक ऐसी संस्था है जो कि भारतीय मूल्यों एवं भारतीय दर्शन की पहचान कराती है और सभी में सेवा और समर्पण के भाव विकसित कराती है। अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इस अवसर पर राधा अग्रवाल, हेमलता रावत, रजनी गुप्ता, भावना गुप्ता, पूजा शर्मा, अनीता गुप्ता, जितेंद्र रावत, मोहन इन्दौलिया, विनय सिंघल, अशोक गोयल, करनपाल सैनी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद बबीता जैन ने किया।