नाकेबंदी एवं सघन जांच में 13.48 लाख रुपए बरामद:एक आरोपी गिरफ्तार
अलवर,राजस्थान
राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर नाकेबंदी एवं सघन जांच के दौरान अरावली बिहार थाना पुलिस ने 13.48 लाख रुपए सहित एक जने को गिरफ्तार किया है
जिला पुलिस अधीक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अवैध शराब व अवैध कैस तस्करी की रोकथाम हेतु नाकेबंदी एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया है जिसके तहत बुधवार की शाम डीएसपी ग्रामीण राजेश शर्मा के नेतृत्व में एसएचओ पवन चौबे और उनकी पुलिस टीम ने काली मोरी के समीप नाकेबंदी के दौरान एक व्यक्ति हाथ में ब्रीफकेस लेकर आता हुआ नजर आया जिस नाम पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम सुनील अग्रवाल पुत्र घनश्याम दास महाजन निवासी A-31 शांति पथ संजय कॉलोनी आरपीए रोड थाना शास्त्री नगर जयपुर होना बताया ब्रीफकेस को चेक करने पर उसमें 13 लाख 47900 मिले । राशि के बारे में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं मिला जिस पर पुलिस ने राशि को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है 10 लख रुपए से अधिक राशि होने पर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है।