विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगो को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रामगढ (अलवर, राजस्थान/ योगेश चन्द) विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर रामगढ़ विधायक साफिया जुबेर खां ने रामगढ सीएचसी पर जनसंख्या नियंत्रण के उपायों में उपयोग में आने वाली माला डी,कंडोम, जैसी सामग्री वितरण की ओर प्रदर्शनी का अवलोकन किया । उसके बाद लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखा रवाना किया।
विधायक साफिया जुबेर ने बताया कि जो समाज पढ़े लिखे हैं वह जनसंख्या नियंत्रण के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं। उसके अलावा अल्पसंख्यक समाज और अन्य ग्रामीण क्षेत्र के जो समाज या लोग शिक्षा से वंचित है ऐसे लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में मोबाइल वैन द्वारा जागरूक किया जाएगा और उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
बीसीएम्एच्ओ डा. अमित राठौर ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लोगों को परिवार नियंत्रण के बारे में जागरूक किया जाएगा जिसके दो बच्चे हैं उन्हें ऑपरेशन के लिए और इसका एक बच्चा है उसको दूसरे बच्चे के अंतराल के उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर बीसीएमओ अमित राठौड़,डा. निशी अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष विमल जैन, गजेंद्र शर्मा, राजन सिंह, शौकत खान( यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।