कामां क्षेत्र में बिजली विभाग की कार्यवाही, 74 बिजली चोरों से वसूला 18 लाख का जुर्माना
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) जयपुर डिस्कॉम की टीम ने कामा उपखंड क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 74 बिजली चोरों को चोरी करते हुए पकड़ कर 18 लाख रुपए का जुर्माना वसूला है जयपुर डिस्कॉम के ग्रामीण क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता आफताब अंसारी ने बताया कि कामां उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में काफी समय से बड़े पैमाने पर हो रही बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थी जिस पर जयपुर डिस्कॉम कामां के सहायक अभियंता अनुराग शर्मा के निर्देशन में पॉच विजिलेंस टीमों का गठन कर एक साथ गांव सबलाना, बोलखेड़ा , सतवास ,ऊंचेडा, बादीपुर, जुरहरा सहित करीब एक दर्जन गॉवो में बिजली चोरों के घरों व प्रतिष्ठानों पर छापा मार कार्यवाही की गई कार्रवाई के दौरान 74 बिजली चोरों को बिजली चोरी करते हुए पकड़कर 18 लाख रुपये की जुर्माने की वीसीआर भरी गई | सहायक अभियंता ने बताया कि बिजली चोरों के खिलाफ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा जयपुर डिस्कॉम लोगो से अपील करता है कि जिन लोगों ने बिजली कनेक्शन नहीं ले रखे हैं वह अपने घरों पर बिजली के कनेक्शन लगवा लें बिजली चोरी ना करें|