वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क 10 दिवसीय पंचकर्म चिकित्सा शिविर 13 सितम्बर से
भीलवाड़ा (राजस्थान/राजकुमार गोयल) राजकीय एकीकृत आयुष चिकित्सालय केंद्रीय विद्यालय के पास कोटा रोड पर जरावस्था व्याधि निवारण केंद्र एवम पंचकर्म केंद्र के तत्वावधान में 60 वर्ष से उपर की आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों हेतु निःशुल्क 10 दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन 13 सितम्बर से 22 सितम्बर 2021तक किया जाएगा। शिविर में जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, सायटिका, गठिया आदि रोगों के उपचार के लिए निःशुल्क औषधि के साथ साथ पंचकर्म चिकित्सा जैसे स्नेहन(अभ्यंग), स्वेदन (भाप स्नान), बस्ति (दवाइयों का एनीमा), पत्र पिंड स्वेद, अग्निकर्म, रक्त मोक्षण आदि प्रक्रियाएं निःशुल्क की जाएगी। शिविर में रोगियों के लिए भर्ती की सुविधा एवम भोजन आदि पूर्णतया निःशुल्क होंगे। रोगियों को आयु प्रमाण पत्र के लिए उचित दस्तावेज पंजीयन के समय ही प्रस्तुत करना होगा। शिविर में पंचकर्म केंद्र प्रभारी डॉ संजय कुमार शर्मा एवम जरावस्था व्याधि निवारण केंद्र प्रभारी डॉ प्रियदर्शिनी शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक अरुण पंडित, संजय गोरण एवम कृष्णा धाकड़ अपनी सेवाएं देंगे।