राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान का किया शुभारंभ
डीग (भरतपुर,राजस्थान/पदम जैन) ड़ीग उप खंड के गांव अऊ के आंगनबाड़ी केंद्र पर लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के सहयोग से राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में लुपिन के प्रतिनिधी अंशुल गुप्ता एवम विज़न सेंटर की प्रभारी श्रीमती सर्वेस्वरी द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर गॉव की 20 गर्भवती महिलाओं को पोषण और कुपोषण से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई। गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा चलाये जा रहे पोषण अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चो में लंबाई की समस्या, कम वजन की समस्या, खून की कमी आदि बीमारी समस्याओं को दूर करना है।
उन्होंने गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा क्रियान्वित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम में सर्वेस्वरी ने बच्चों में कुपोषण के लक्षण और दूर करने के उपाय बताए। गर्भवती महिलाओं को गर्भधारण होते ही ध्यान रखने वाली सावधानियों के बारे में बताया जिसमे समय समय पर टीकाकरण, संतुलित आहार, सभी प्रकार की जांच, सोनोग्राफी जांच आदि बाते शामिल थी। महिलाओ से आंखों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की एवम इलाज़ के लिए विज़न सेंटर डीग पर सम्पर्क करने के लिए कहा। कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी एवम आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।