पूरा देश झेल बेरोजगारी की मार, फिर भी आपत्ति के समय कोई नहीं जन सेवा करने को तैयार
सरकारी अध्यापक बन कर सरकार की सेवा 2020 मे लगे लाँक डाउन मे सरकारी सेवा से रिजाईन का त्याग पत्र देकर कर रहे जनसेवा । भारत सरकार का सहयोग देकर कर रहे जनसेवा
जिनके हो हौसले बुलन्द तो उनकी मन्जिल दूर नही
अलवर (राजस्थान/ योगेश चन्द) - कहावत है कि जिनके हौसले बुलन्द हो तो उनकी मन्जिले भी आसान से मिल जाती है । लोग सरकारी नौकरी के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे है चाहे चपरासी की नौकरी ही क्यों ना हो । लेकिन आज करोना काल कि महामारी के चलते ना तो नेता आम जनता की सेवा कर रहे है ना ही कोई सरकारी अधिकारी या कर्मचारी जनसेवा करने मे भागीदारी निभा रहे परन्तु आज औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ मे स्थित कम्पनी खादी ज्योति ग्रामोदय की डायरेक्टर ज्योति शर्मा व उनके सहयोगी के जज्बे और हौसले को सलाम है जिन्होंने अपने दादाजी कि प्रेरणा को स्वीकार कर सरकारी नौकरी को छोड कर आम जनता की सेवा पीछले क ई सालो से करते आ रहे है । कम्पनी कि डायरेक्टर ज्योति शर्मा अलवर लिसोडा वाला कुँआ की निवासी है जिन्होंने शिक्षा ग्रहण अलवर मे रहकर प्राप्त की दादाजी के सेवा कार्य से प्रभावित होकर अपनी सरकारी नौकरी छोड कर खादी का काम करने व जनसेवा करने की ठान कर सहयोग देना शुरु किया जो आज C S PARMAR के सहयोग से जिला अलवर, जयपुर पुलिस थानो व मुख्यालय व औधोगिक क्षेत्र एम आई ऐ के थाने व उधोग सँघ भवन मे सेनेटाईजर का छिडकाव व हाईपोक्लोराईड का छिड़काव कराया गया हाथ धोने का साबुन करीब 5000 किलो सेनेटाईजर 2000 हजार लीटर हैण्डवास 1500 लीटर तक आम मे वितरित किया गया और पूर्ण रुप से देश सेवा में है और आगे भी रहेगा ।