कोरोना संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, गोविन्दगढ़ में विस्फोट के साथ मिले 27 पॉजिटिव
गोविंदगढ़ (अलवर,राजस्थान/ ज़ी एक्सप्रेस न्यूज) कोरोना की तीसरी लहर का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता नजर आ रहा है आज गुरुवार गोविंदगढ़ क्षेत्र में कोरोना के विस्फोट के साथ 27 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कस्बे सहित ग्रामीण इलाकों में खलबली मच गई है वहीं 24 घंटे में इतने अधिक मरीज मिलने से चिकित्सा महकमा भी सकते में आ गया है, खास बात यह है कि कोरोना संक्रमितो स्कूल व कॉलेज के 12 विद्यार्थी शामिल है, शैक्षणिक संस्थानों में कोरोना संक्रमित मरीज का एक साथ मिलना कोरोना संक्रमण की कम्युनिटी के धीरे-धीरे फैलने का अंदेशा पैदा करता है
आज गोविंगगढ़ CHC क्षेत्र में 27 कोरोना पॉजिटिव मिले जिनमे 12 विद्यार्थी संक्रमित मिले,
आज आए कोरोना पॉजिटिव मरीजो में गांव रामबास 7 वर्षीय बालिका व 8 वर्षीय बालक सहित 11 लोग कोरोना संक्रमित मिले, गोविंगगढ़ कस्बे में 10 व 12 वर्षीय बालिका सहित 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले
चिड़वाई में 9 वर्षीय बालिका सहित 4 लोग कोरोना संक्रमित मिले, साथ ही गांव पथरोडा में एक 8 वर्षीय बालक, सिंगराका में 30 वर्षीय पुरुष, इटेड़ा में 25 वर्षीय युवक, सुल्तान बास में 15 वर्षीय किशोर, मूडपूरी में 19 वर्षीय युवती, जयसिंहपूरा में 17 वर्षीय किशोर एवं बरवाड़ा में 35 वर्षीय महिला कोरोना संक्रमित मिली,
जहां एक तरफ कोरोना क्षेत्र में लगातार अपने पैर पसार रहा है ऐसे नहीं गोविंदगढ़ क्षेत्र में कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना होती नजर नहीं आ रही है जहां पुलिस व प्रशासन लोगों को जागरूक करने के लिए फ्लैग मार्च निकाल रहा है वह लगातार चालान करते नजर आ रहा है ऐसे में निजी व सरकारी विद्यालय भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की अवहेलना करने में पीछे नहीं हट रहे हैं
विद्यालय में विद्यार्थियों सहित विद्यालय स्टाफ भी बिना मास्क दिखाई देता है विद्यालय में ना सोशल डिस्टेंसिंग की पालना हो रही है नही कोविड-19 प्रोटोकॉल की। लेकिन अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे विद्यालय और संचालित कोचिंग संस्थानों पर कोई कार्यवाही नहीं की जिसके चलते लगातार कोविड-19 प्रोटोकॉलो की होती दिखाई दे रही है