पालिका अधिशाषी अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर जन जागरुकता रैली को किया रवाना
तखतगढ (पाली, राजस्थान/ बरक़त खान) कोरोना संक्रमण में निरन्तर वृद्धि के मद्देनजर, पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोविड के नये वैरियंट ओमिक्रान से संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलो की रोकथाम एवं बचाव हेतु राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत महामारी सतर्क-सावधान जन अनुशासन जागरुकता रैली पालिका कार्मिकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा नये बस स्टैंड परिसर से हरी झंडी दिखाकर अधिशाषी अधिकारी मदनलाल तेजी ने रवाना की।
जो नये बस से रवाना होकर पुलिस थाना के सामने होते हुए मुख्य बाज़ार में आमजन को कोविड -19 संक्रमण के बचाव हेतु जागरुकता संदेश दिया। अधिशाषी अधिकारी ने पालिका कार्मिकों एवं नगरवासियों को मास्क वितरीत कर सभी को घर से बाहर निकलने पर मुँह पर मास्क पहनने एवं हाथो की नियमित धुलाई एवं सेनेटाइजर इस्तेमाल करने का आग्रह करते हुए कोराना के बढते संक्रमण के बचाव हेतु सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करने की सलाह दी।
इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी मदनलाल तेजी, वरिष्ठ लिपिक रतन सांखला, सफाई निरीक्षक सूरज चौधरी, मुकेश माली, किशोर वाल्मीकी,पार्षद देवाराम चौधरी, प्रकाश सोलंकी,राजेश कुमावत, पूर्व नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भंवर मीना, पूर्व पार्षद कानाराम प्रजापत, भाजपा यूवा नेता छगन सोलंकी, पूर्व पार्षद मुकेश जीनगर, राण सिह, प्रतापसिंह, कैलाश वाल्मीकि सहित दर्जनों सफाईकर्मी मौजूद रहे।