मकराना में जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को 90000 रूपये की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथ पकड़ा
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना के जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय में गुरुवार शाम को पाली एसीबी टीम द्वारा जलदाय विभाग के सहायक अभियंता को 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही आरोपी सहायक अभियंता के आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है। पाली एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिपाल चौधरी द्वारा भ्रष्ट सहायक अभियंता को ट्रेप करने की कार्रवाई की गई है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौधरी ने बताया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी की पाली द्वितीय इकाई द्वारा गुरुवार को मकराना में कार्यवाही करते हुए सहायक अभियंता सीताराम यादव जन अभियांत्रिकी विभाग खंड मकराना को परिवादी से 90 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पाली एसीबी को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा किए गए कार्यों के बकाया 10 लाख रुपए के बिलों को प्रमाणीकरण कर पास करने की एवज में कमीशन के रूप में सीताराम यादव ने 1 लाख की रिश्वत राशि मांंग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर एसीबी पाली द्वारा शिकायत का सत्यापन किया जाकर टीम द्वारा मकराना में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सीताराम पुत्र रामनारायण निवासी डूंगरसी का बास, किशनगढ़ रेनवाल हाल सहायक अभियंता मकराना को परिवादी से 90 हजार रूपये की रिश्वत लेतेेे हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी द्वारा आरोपी से पूछताछ जारी है। एसीबी द्वारा मामला दर्ज करते हुए जांच की जा रही है। मकराना में एसीबी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। वही एसीबी ने खनिज विभाग के सामने भ्रष्ट सहायक अभियंता के निवास स्थान पर भी जांच की जा रही है।