बानसूर के व्यापारियों ने लूट के मामले का खुलासा करने को लेकर पुलिस को दिया अल्टीमेटम
बानसूर (अलवर, राजस्थान/ सोनू) बानसूर में व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस के हाथ दिन बाद खाली है।इसी को लेकर बानसूर के सभी व्यापारी एकत्रित हुए और सभी ने बैठक की।इस दौरान अलवर यूआईटी पूर्व चेयरमैन देवी सिंह शेखावत ने कहा कि बानसूर पुलिस को 6 दिन का समय दिया गया है।अगर 6 दिवस में पुलिस प्रशासन लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा नहीं करती है तो बानसूर के समस्त व्यापारियों के द्वारा बाजार बंद कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पूर्व मंत्री डा रोहिताश्व शर्मा ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान सहित बानसूर की कानून व्यवस्था ठप्प हो चुकी है। इसलिए जनता को जागरूक होकर सड़कों पर उतरना पडेगा।इस दौरान सभी व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है ओर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान व्यापारियों ने मुख्यमंत्री से बानसूर थाने की नफरी बढ़ाने की मांग भी की है। जिससे बानसूर क्षेत्र में नियमित गश्त हो सके। गौरतलब है कि शनिवार को एक व्यापारी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने व्यापारी से 6.50 रु की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिससे व्यापारियों में काफी आक्रोश बना हुआ है।इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,नारायण दत्त तिवारी, मुकेश शेखावत, अनिल गोयल,अभय यादव,राम अग्रवाल, सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।