आंखों में परेशानी होने पर नहीं जाना पड़ेगा दूर-दराज, लोगों को उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मिलेगा उपचार -डा. सैनी
अब किसी जिंदगी अंधेरा नहीं उजाला होगा में- डा. दीपचंद सैनी
आंखों के ऑपरेशन के लिए अब नहीं जाना होगा बाहर दीपावली बाद उदयपुरवाटी में ही होगा सफल ऑपरेशन
उदयपुरवाटी (झुंझुनु, राजस्थान/ सुमेर सिंह राव) स्थानीय कस्बे मे पिछले महिने ही नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.दीपचन्द सैनी ने कार्यभार संभाल लिया है अब आंखो की परेशानियो के लिए मरिजो को सीकर या जयपुर तक नही जाना पडेगा डा.सैनी ने हमारे उदयपुरवाटी संवाददाता को एक विशेष भेंटवार्ता के दौरान बताया कि मोतियाबिंद जैसी बीमारी के लिए मरिजो को दूर दराज नही जाना पडेगा l डॉक्टर दीपचंद सैनी ने बताया कि दीपावली बाद आंखों में होने वाले मोतियाबिंद ऑपरेशन भी उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही किया जाएगा l जांच की हर सुविधा उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में मौजूद है यदि की भी महिला या पुरुष को आंखों की परेशानी है तो उसका ईलाज उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में जांच कर फ्री होगा
आंखों के मरीजों के लिए सरकार ने जो व्यवस्था की है वह सराहनीय है मरीजों को सरकार की हर योजनाओं का लाभ देकर आंखो का ईलाज किया जायेगा डा.सैनी का कहना है कि अब अंधेरा नहीं उजाला होगा डॉक्टर सैनी का मानना है कि जिन लोगों को आंखों में परेशानी है उनका अंधेरा दूर हो ओर उजाला मिले उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आंखों की निशुल्क जांच शुरू हो गई है किसी भी महिला ,पुरुष बच्चो को आंखो की परेशानी हो तो वह उदयपुरवाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराएं तथा सरकार की योजनाओं का लाभ लें l नेत्र चिकित्सक डॉक्टर दीपचंद सैनी राजस्थान के कई कई सरकारी अस्पतालों में आंखों का सफल ऑपरेशन कर चुके हैं l