शहर की कच्ची बस्ती का सर्वे कराने के लिए दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा / बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा शहर की कच्ची बस्तियों के सर्वे नही होने के कारण कच्ची वासियों ने नगर परिषद आयुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा,
कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ मंच के जिला संयोजक गोवर्धन सिंह कटार ने बताया की एक और तो सरकार केम्प लगवाकर आम आदमी के पट्टे बनवा रही है, वही भीलवाड़ा शहर की कच्ची बस्तियों के सर्वे नही कराकर उनके साथ कुठाराघात किया जा रहा है,
कटार ने ज्ञापन में ये भी आरोप लगाए की राज्य सरकार महज वाही वाही लूटने के लिए केम्प लगाकर ओपचारिकता कर रही है। शहर की मजिस्ट्रेट कॉलोनी,, हीना क्रेशर ,कीर खेड़ा, बालाजी खेड़ा, मारुति कॉलोनी भट्टा कॉलोनी, चपरासी कॉलोनी श्याम नगर, सांवरिया, कान्वा खेड़ा ,फकीर कॉलोनी, व राधे नगर इत्यादि कच्ची बस्तियो का सर्वे करवा कर शीघ्र पट्टे दिलवाने की मांग की है।